कटरा-कश्मीर वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। लंबे समय से इस ट्रेन का इंतजार अब जल्द ही समाप्त होने वाला है। जानकारी के अनुसार इस ट्रेन को आगामी 17 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाकर शुरू कर सकते हैं। श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से लेकर श्रीनगर तक बहु प्रतीक्षित ट्रेन की संचालन शुरू होगा। इसके साथ ही पीएम मोदी कटरा से संगलदान-रियासी ट्रैक का भी उद्घाटन करेंगे।

माता वैष्णो देवी कटरा से कश्मीर तक वंदे भारत के शुरू होने के बाद यात्रियों को बहुत सहूलियत हो जाएगी। इसके बाद यात्री देश की राजधानी दिल्ली से बिना किसी रुकावट के कश्मीर के श्रीनगर तक ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे। कुछ दिनों पहले ही कटरा-बनिहाल रेल रूट का ट्रायल कार्य पूरा कर लिया गया था जो पूरी तरह से सफल रहा था।

3 घंटे का लगेगा समय

इस हाई स्पीड ट्रेन के शुरू होने के बाद कटरा से श्रीनगर की दूरी महज 3 घंटे की हो जाएगी। कश्मीर घाटी में चलने वाली ये पहली हाई स्पीड ट्रेन होगी। जबकि केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर के लिए तीसरी हाई-स्पीड ट्रेन होगी। हालांकि अभी इस रूट का किराया तय नहीं किया गया है।

दौड़ेंगी 100 अमृत भारत, 50 नमो भारत और 200 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसका अनुमान लगाया जा रहा है कि एसी चेयर कार के लिए लगभग 1500 से 1600 रुपये जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2200 से लेकर 2500 रुपये तक रहने की उम्मीद है। दरअसल उत्तर रेलवे द्वारा शुरू होने वाली इस वंदे भारत ट्रेन का रंग नारंगी और भूरे रंग की होने वाली है। जिसका संचालन 17 फरवरी से कमर्शियल तौर पर शुरू हो जाएगा।

-20 डिग्री में भी होगा ट्रेन का संचालन

इस वंदे भारत ट्रेन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इस ट्रेन का संचालन विषम परिस्थितियों में भी किया जा सकता है। इस वंदे भारत ट्रेन में विशेष एंटी-फ्रीजिंग सुविधाएं हैं। देश में संचालित वंदे भारत ट्रेनों से विपरीत ये ट्रेन माइनस 20 डिग्री में भी इसका संचालन किया जा सकता है।

Vande Bharat Express के यात्रियों के लिए गुड न्यूज, विकल्प न चुनने पर भी ट्रेन में ले सकेंगे ये सुविधा

इसके साथ ही इस ट्रेन में ड्राइवर के केबिन में कोहरे या फ्रीजिंग को रोकने के लिए एक हीटेड विंडशील्ड उपलब्ध रहेगा। जिससे लोको पायलट को ट्रेन को चलाने के दौरान दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त ट्रेन के बायो-टॉयलेट में हीटिंग एलिमेंट पानी को जमने से रोकने के लिए प्लंबिंग की सुविधा रहेगी। जिससे हाड कंपा देने वाली ठंडी में भी स्थिति सामान्य रहेगी।