New Delhi Railway Station: नई दिल्ली आने वाले यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस सहित पांच पॉप्युलर ट्रेनों को राजधानी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज देने का फैसला किया है।

अमर उजाला अखबार के दिल्ली एडिशन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इन ट्रेनों में अंब अंदौरा से आने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल से आने वाली दुरंतो एक्सप्रेस, जयनगर से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस और लखनऊ से आने वाली गोमती एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिनों नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन लगातार वहां भीड़ कम करने के लिए कदम उठा रहा है। इसी के मद्देनजर अब दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे के बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेनों को नजदीकी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज देने का फैसला किया गया है।

सिर्फ नई दिल्ली आने वाली ट्रेनों पर लागू होगा फैसला

दरअसल दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे के बीच बड़ी संख्या में ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से संचालित की जाती हैं। इस दौरान प्लेटफॉर्म्स पर भी कई बार यात्रियों की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हो जाता है। ऐसे में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए रेलवे ने इन पांच प्रमुख ट्रेनों को अतिरिक्त स्टॉपेज देने का फैसला किया गया है।

रेलवे ने यह फैसला सिर्फ नई दिल्ली आने वाली ट्रेनों को लेकर लिया है। नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों पर यह फैसला लागू नहीं होगा। नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेनें पहले की तरह ही निर्धारित स्टॉपेज पर रुकेंगी।

कौनसी ट्रेन राजधानी नई दिल्ली के किस रेलवे स्टेशन पर रुकेगी?

क्रमट्रेन संख्याट्रेन का नामअतिरिक्त स्टॉपेज
112419लखनऊ से नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेसतिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन
212406चंडीगढ़ से नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेससब्जी मंडी रेलवे स्टेशन
322448अंब अंदौरा से नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनसब्जी मंडी रेलवे स्टेशन
422209मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेसनिजामुद्दीन रेलवे स्टेशन
512561जयनगर से नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेसतिलकब्रिज रेलवे स्टेशन

Northern Railway: नई दिल्ली से चलने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन का अस्थायी तौर पर किया गया विस्तार, जानिए नए स्टॉपेज और टाइमिंग