सेकेंड हैंड कार खरीदने की की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी के True Value स्टोर पर विजिट कर सकते हैं। कंपनी के देशभर में स्टोर मौजूद हैं जिनके जरिए मारुति अपनी ही पुरानी गाड़ियों की सेल करती है। True Value की वेबसाइट भी है और कंपनी का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए बिकने वाली सर्टिफाइड कारें 376 चेक प्वॉइंट्स से गुजरती हैं।

इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप 2 से 5 साल पुरानी कार आसानी से खरीद सकते हैं। कंपनी दो तरह की कार बेचती है। कुछ कार ऐसी हैं जिन्हें सर्टिफाइड किया जाता है और ग्राहकों को तीन फ्री सर्विस और एक साल की वारंटी दी जाती है। वहीं दूसरी तरह नॉन सर्टिफाइड कारें हैं जिनपर वारंटी और फ्री सर्विस नहीं मिलती।

Santro Magna CNG: 64 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, जानें कितना देती है माइलेज

ये हैं कुछ विकल्प:-

  1. Ertiga: इस कार का 2016 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी इसका Ertiga VXI वेरिएंट सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन और सीएनजी विकल्प के साथ आने वाली यह कार 7,25,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 89,249 किलोमीटर चल चुकी है।
  2. Ertiga: इस कार का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी इसका Ertiga VXI वेरिएंट सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 6,25,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 63,198 किलोमीटर चल चुकी है।
  3. Ertiga: इस कार का 2018 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी इसका Ertiga VXI वेरिएंट सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 7,50,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 27,056 किलोमीटर चल चुकी है।

नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।