कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (ईपीएफ) अपने उपभोक्‍ताओं को बहुत से फायदे देता है। लेकिन इन फायदों के बारें में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं होती है। कुछ लोगों को तो, साधारण लाभ के बारें में भी जानकारी नहीं होती है। ऐसे में अगर आप भी ईपीएफओ सब्‍सक्राइबर हैं तो आपको इन योजनओं के बारें में जानना चाहिए। ऐसी ही एक योजना loyalty-cum-life benefit स्‍कीम है, जो EPFO एकाउंट पर 50,000 रुपये तक का फ्री में फायदा देती है।

20 तक जारी होना चाहिए ईपीएफ खाता
loyalty-cum-life benefit स्‍कीम के तहत कर्मचारियों को सलाह दी जाती है कि जिनका ईपीएफ एकाउंट है, वे नौकरी बदलने के बाद एक ही ईपीएफ एकाउंट में निवेश करते रहे। जिस कारण उनको रिटायरमेंट तक इस स्‍कीम का लाभ मिल सके। इस योजना के तहत अगर कर्मचारी 20 साल तक लगातार एक ही ईपीएफ खाते में निवेश करता है तो उसे फ्री में 50,000 रुपये दिया जाता है। हालाकि कई कर्मचारियों को इन योजनाओं के बारे में पता नहीं होता है, जिस कारण वे इसका लाभ नहीं ले पाते हैं।

किन लोगों को कितना- कितना मिलता है पैसा
इस स्‍कीम के तहत 58 या 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्ति पर सदस्यों को लाभ दिया जाता है। वहीं जिन ईपीएफ सदस्‍यों का औसत मूल वेतन 5,000 रुपये होता है, और वे 20 साल तक ईपीएफ एकाउंट में निवेश करते हैं तो उन्‍हें इस योजना के तहत 30,000 रुपये दिया जाता है। इसी तरह, 5,001-10,000 रुपये के वेतन वाले सदस्य 40,000 रुपये के लाभ के पात्र होंगे। 10,000 रुपये से अधिक मासिक वेतन पाने वाले सभी सदस्य प्रस्तावित योजना के तहत 50,000 रुपये पाएंगे।

यह भी पढ़ें: खो गया है डीएल तो न हो परेशान, ऐसे बना सकते हैं डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए स्‍टेप बाई स्‍टेप तरीका
कब व कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ
इसका लाभ लेने के लिए आपके पास एक ईपीएफ एकाउंट होना चाहिए। इस एकाउंट में आप हर पिछले 20 साल से निवेश कर रहें हों या 20 साल तक निवेश करें। इसके अलावा इस एकाउंट में बीच में अपना ईपीएफ आप कभी भी न निकाले, जिससे इस एकाउंट में आपकी लोयलटी बनी रहे और आपको इस योजना का लाभ मिले।

यह भी पढ़ें: इन बैंक के खाताधारकों के लिए खुशखबरी! बैंक जारी करेगा 2400 करोड़ रुपये; जानिए आपको कैसे होगा फायदा