उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने महिलाओं को बड़ी सहुलियत दी है। 5 अगस्‍त को ऐलान करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर 48 घंटे के लिए मुफ्त बस सेवा दी जाएगी। एक ट्वीट में सीएम ने रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम को राज्य की सभी महिलाओं की सुरक्षित यात्रा के लिए बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करने को कहा है।

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि महिलाएं 10 अगस्त की मध्यरात्रि से 12 अगस्त की मध्यरात्रि तक 48 घंटों के लिए मुफ्त यात्रा कर सकती हैं। इससे पहले रविवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सभी से महिलाओं की गरिमा को बनाए रखने और हर समय उनके लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने करने की अपील की थी। नायडू ने विभिन्न स्थानीय स्कूलों के स्कूली बच्चों के साथ बेंगलुरु के राजभवन में रक्षाबंधन मनाया।

रक्षाबंधन भाई-बहनों के बीच विशेष बंधन को मनाने के लिए पूरे देश में मनाया जाने वाला एक वार्षिक अवसर है। परंपरागत रूप से, इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और दोनों उपहारों का आदान-प्रदान करती हैं।

गौरतलब है कि यूपी सरकार हर बार रक्षाबंधन पर बहनों के लिए बस से फ्री में सफर करने की अनुमति देती है। पिछले साल इस सुविधा से लगभग 3.50 लाख महिलाओं को लाभ हुआ था। हालाकि पहले यूपी सरकार रक्षाबंधन पर केवल 24 घंटे के लिए फ्री बस सर्विस की सुविधा देती थी, लेकिन इस बार यूपी सरकार की ओर से आजादी की अमृत महोत्‍सव के तहत 48 घंटे तक फ्री बस सुविधा दी जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग को फ्री बस चलाने का निर्देश दिया है। साथ ही अफसरों को रक्षाबंधन के अवसर पर विशेष व्‍यवस्‍था के लिए तैयार रहने का भी निर्देश दिया है। उन्‍होंने कहा कि परिवहन संचालन में किसी तरह की समस्‍या नहीं आनी चाहिए। बता दें कि फ्री बस सुविधा 48 घंटे के लिए उपलब्ध होगी। इसके लिए 10 से 12 अगस्त के बीच दिल्ली, मेरठ, आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी आदि शहरों में अतिरिक्त बस सेवाएं लगाने जाने के निर्देश दिए गए हैं।