फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए इनकट टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। इससे पहले अगर आप लॉग-इन पासवर्ड भूल गए हैं और इसी वजह से अपना रिटर्न नहीं भर पा रहे हैं। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां आपको तीन तरीके से लॉग-इन पासवर्ड रिकवर करने के तरीके बताने जा रहे हैं। जिनके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा और इसके बाद आप आसानी से अपना अकाउंट ओपन करके इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकेंगे।
जून में लॉन्च हुआ था नया पोर्टल – आयकर विभाग ने 7 जून 2021 को नई वेबसाइट http://www.incometax.gov.in लॉन्च की थी। जिसके जरिए टैक्सपेयर्स को आईटीआर भुगतान करने में काफी आसानी हो रही है। क्योंकि इस पोर्टल पर कई सुविधाएं जोड़ी गई है और इसे यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। वहीं सुविधाओं की बता करें तो इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्थितियों के लिए आईटीआर के लिए तैयारी करने का सॉफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध है।
इसमें करदाताओं को असिस्ट करने की सुविधा भी होगी और प्री-फाइलिंग का विकल्प भी मिलेगा, ताकि कम से कम डेटा एंट्री करनी पड़े। डेस्कटॉप पोर्टल की सभी जरूरी सुविधाएं मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होंगी। नए पोर्टल में एक नया टैक्स पेमेंट सिस्टम लाया जाएगा, जिसमें भुगतान के कई विकल्प होंगे, जैसे नेट बैंकिंग, यूपीआई, आरटीजीएस, एनईएफटी आदि।
तीन तरीकों से बदल सकते हैं लॉग-इन पासवर्ड – अगर आप अपना लॉग-इन पासवर्ड भूल गए हैं। तो इसे तीन तरीकों से बदला जा सकता है। जिसमें आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिए, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट को अपलोड करके और ई-फाइलिंग ओटीपी का इस्तेमाल करके बदल सकते हैं।
Aadhar OTP के जरिए
सबसे पहले ई-फाइलिंग के होमपेज पर जाएं और लॉग-इन पर क्लिक करें।
इसमें यूजर आईडी डालें और Continue पर क्लिक करें।
लॉग इन स्क्रीप पर सिक्योर एक्सेस मैसेजर के अंदर Forgot पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां एंटर यूजर आईडी डालकर Continue पर क्लिक करें।
रीसेट पासवर्ड पेज पर, आधार ओटीपी ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
जनरेट ओटीपी को सिलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।
Verify Your Identity पेज पर, डेक्लरेशन चेकबॉक्स को सिलेक्ट करें और जनरेट आधार ओटीपी पर क्लिक करें।
अपने आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को डालें. और वेरिफाई ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब नया पासवर्ड डालें और उसे कन्फर्म करके सब्मिट पर क्लिक कर दें।
ई-फाइलिंग ओटीपी के जरिए
ई-फाइलिंग होमपेज पर जाएं और लॉग इन पर क्लिक कर दें।
अपनी यूजर आईडी डालें और Continue पर क्लिक करें।
लॉग इन स्क्रीन पर, सिक्योर एक्सेस मैसेज के तहत Forgot Password ऑप्शन को क्लिक करें।
रीसेट पासवर्ड पेज पर, ई-फाइलिंग ओटीपी को सिलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।
अपने जन्म की तारीख को सिलेक्ट करें. और Continue पर क्लिक कर दें।
अपने रजिस्टर्ड सेलफोन नंबर और ईमेल एड्रेस पर भेजे दोनों ओटीपी को डालें और फिर वेरिफाई पर क्लिक करें।
सेट न्यू पासवर्ड में नया पासवर्ड डालें और पासवर्ड को कन्फर्म करके और सब्मिट पर क्लिक करें।
डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट के जरिए
ई-फाइलिंग होमपेज पर जाएं और लॉगइन पर क्लिक करें।
यूजर आईडी डालें और Continue पर क्लिक करें।
लॉगइन स्क्रीन पर, सिक्योर एक्सेस मैसेज के तहत Forgot Password ऑप्शन को क्लिक करें।
रीसेट पासवर्ड पेज पर, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट को सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें।
सेट न्यू पासवर्ड में नया पासवर्ड डालें और सब्मिट पर क्लिक कर दें।