आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। आधार कार्ड में यूजर की कई महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं। यही वजह है कि कई काम इसके बिना अधूर रह जाते हैं, चाहे सरकारी योजनाएं हों या फिर स्कूल में बच्चे का एडमिशन।

आधार के जरिए किसी भी अनजान आदमी की पहचान आसानी से की जा सकती है। ऐसा आधार वेरिफिकेशन के जरिए संभव है। घरेलू नौकर, ड्राइवर या किरायेदार रखने से पहले आपको आधार वेरिफाई जरूर करना चाहिए।

आधार वेरिफाई आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होती। आप घर बैठे आधार नंबर के असली-नकली होने की पहचान कर सकते हैं क्योंकि कई लोग ठगी को अंजाम देने के लिए नकली आधार नंबर का इस्तेमाल करते हैं।

बाल Aadhaar Card हो जाएगा निष्क्रिय, अगर नहीं किया ये काम

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के मुताबिक हर 12 अंकों वाला यूनिक नंबर आधार कार्ड नंबर नहीं हो सकता। आधार कार्ड को कार्ड धारक की आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर स्वीकार करने से पहले सत्यापित जरूर कर लेना चाहिए। इससे फ्रॉड से बचने में मदद मिलेगी।

इस तरह वेरिफाई करें आधार:-

– आधार वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को सबसे पहले http://www.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा

– इसके बाद ‘My Aadhaar’ पर ‘Aadhaar Services’ सेक्‍शन में जाना होगा

– यहां आपको ‘Verify Aadhaar Number’ पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा।

– यहां Aadhaar Number और Security Code डालकर ‘Verify’ पर क्लिक करें

– इसके बाद आधार कार्ड धारक की जानकारी स्क्रीन पर शो होने लगेगी।