आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI लोगों को ऑनलाइन कई सुविधाएं उपलब्ध कराती है। इन सुविधाओं की मदद से लोग आधार कार्ड संबंधी कई कार्य पूरा कर लेते हैं। वहीं अब यूआईडीएआई ने लोगों को एक और सुहूलियत दी है। लोग अब आसानी से अपने आधार कार्ड में एड्रेस को अपडेट कर सकते हैं।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एड्रेस प्रूफ प्रक्रिया को सरल बना दिया है। बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड पर अब एड्रेस चेंज करने के लिए UIDAI ने ‘residence-centricity’ और पहुंच में आसानी की पेशकश करने का फैसला किया है। यानी कि सरल शब्दों में कहें तो अब आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए लोगों को एड्रेस प्रूफ देने की जरूरत नहीं होगी।
अब तक, लोगों को आधार को डिजिटल बनाने या यहां तक कि इसे अपडेट करने के लिए निवास प्रमाण प्रदान करना होता है। लेकिन अब, परेशानी मुक्त सेवा प्रदान करने के लिए, UIDAI ने एड्रेस प्रूफ प्रस्तुत करने के विकल्प को खत्म करने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
क्या नियम होगा लागू?
बिजनेस स्टैंडर्ड ने बताया कि UIDAI आवेदकों को अपना पता अपडेट करने का विकल्प देगा। लेकिन उन्हें एड्रेस प्रूफ देने के लिए कहने के बजाय UIDAI खुद ही आवास की जांच करेगा। इसके अलावा अधिकारी जरूरत पड़ने पर आवेदक के आवास पर भी जा सकते हैं। वहीं यह नियम नए आधार कार्ड यूजर्स पर भी लागू होगा।
आधार कार्ड पर पता कैसे करें अपडेट
- सबसे पहले uidai.gov.in पर जाना होगा और ‘माई आधार’ मेन्यू में ‘एड्रेस वैलिडेशन लेटर’ पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एड्रेस वैलिडेशन लेटर पेज के लिए रिक्वेस्ट मिलेगी जहां आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर या वर्चुअल आईडी के 16 अंक दर्ज करने होंगे।
- फिर कैप्चा कोर्ड भरकर ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद एड्रेस वेरिफायर का विवरण भरें जिसमें आधार नंबर होना चाहिए।
- इसके बाद पता वेरिफिकेशन के लिए एक SMS मिलेगा।
- इसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करके अप्रूवल लेना होगा।
- इसके तुरंत बाद ओटीपी के साथ एक दूसरा SMS प्राप्त होगा, इसे भरें और कैप्चा डालें और सत्यापित करें।
- वेरिफाई हो जाने के बाद आपको SMS से सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) मिल जाएगा।
- अब आप ‘एसआरएन’ के माध्यम से लॉगिन करें और पता को चेंज करें और सबमिट करें और अपना ‘अपडेट अनुरोध संख्या’ (यूआरएन) रद्द करें।