आधार कार्ड जारी करने वाली संस्‍था UIDAI ने आधार कार्डधारकों को अलर्ट किया है कि अगर आप आधार कार्ड की फोटोकॉपी किसी के साथ भी शेयर करते हैं तो सावधान हो जाएं, क्‍योंकि आपके आधार का गलत इस्‍तेमाल हो सकता है। सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि केवल लोगों को मास्‍क आधार ही शेयर करने चाहिए।

फोटोकॉपी से भी हो सकता है गलत इस्‍तेमाल
सरकार की ओर से कहा गया है कि अगर आप बेफिक्र होकर आधार कार्ड की फोटो कॉपी किसी भी संस्‍था के साथ शेयर करते हैं तो आपको इससे बचना चाहिए, क्‍योंकि आपके आधार का गलत इस्‍तेमाल हो सकता है। इस कारण से केवल मास्‍क आधार का ही उपयोग करें।

क्‍या होता है मास्‍क आधार
यूआईडीएआई के अनुसार “मास्क आधार विकल्प आपको अपने डाउनलोड किए गए ई-आधार में अपना आधार नंबर छिपाने की अनुमति देता है। मास्‍क आधार संख्या का अर्थ है आधार संख्या के पहले 8 अंकों को “xxxx-xxxx” के रूप में लिखा जाता है, जबकि आधार संख्या के केवल अंतिम 4 अंक ही दिखाए जाते हैं।

मास्‍क आधार कार्ड कहां से करें डाउनलोड
मास्‍क आधार आपके आधार की एक भौतिक प्रति है, जिसका उपयोग ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है, इसका उपयोग भारत में हर जगह किसी भी समय किया जा सकता है। मास्‍क आधार को यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर और myaadhaar विकल्प का चयन करके डाउनलोड किया जा सकता है।

आधार डाउनलोड करने के लिए कैफे का न करें उपयोग
यूआईडीएआई ने भी नागरिकों इसे लेकर भी चेतावनी दी है कि वे कभी भी ई-आधार डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट कैफे या दूसरे के मोबाइल या गैजेट्स और सार्वजनिक कंप्यूटर का उपयोग न करें। हालाकि अगर जरूरत के समय ऐसा करने पर सभी जगहों से अपने आधार की कॉपी डिलीट कर दें। साथ ही आधार संबंधी हिस्‍ट्री भी हटा दें।

UIDAI के लाइसेंस वाली जगहों से आधार करें डाउनलोड
यूआईडीएआई केवल उन्‍हीं संस्‍थाओं में आधार संबंधी काम करने को कहता है, जिनके पास यूआईडीएआई द्वारा दिया जाने वाला लाइसेंस है और ई-आधार को सुरक्षित रूप से डाउनलोड करने के लिए किसी व्यक्ति की पहचान को प्रमाणित करने के लिए आधार का उपयोग कर सकते हैं। बिना लाइसेंस वाली निजी संस्थाएं से आधार संबंधी कार्य नहीं करने चाहिए।