TVS Star City Plus: भारतीय बाजार में सस्ती और बेहतर माइलेज देने वाली बाइक्स की काफी डिमांड रहती है। टू-व्हीलर निर्माता कंनपियां भी ग्राहकों की इस दिलचस्पी को समझती हैं। यही वजह है कि लगभग हर कंपनी ने बढ़िया माइलेज देने वाली बाइक्स को बाजार में उतारा है। अगर आपका बजट 85 हजार रुपये के करीब है और बेहतर माइलेज वाली बाइक लेने की सोच रहे हैं तो टीवीएस मोटर की Star City Plus पर विचार कर सकते हैं।

आप इस बाइक के ES Disc वेरिएंट को 8 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस बाइक की कुल कीमत 84,253 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 76,253 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी।

Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI

आपको 36 महीने में कुल 98,460 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 22,207 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 2,735 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 1,13,220 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 36,967 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 1,887 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

इस स्कूटर में 110 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.19 PS की पॉवर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। डिस्क ब्रेक के साथ आने वाली इस बाइक में ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं।