TVS Radeon: कई लोग बेहतर माइलेज वाली बाइक खरीदना पसंद करते हैं तो कई लोग बेहतर पॉवर इंजन वाली बाइक। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के जेब पर सीधा असर डाला है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
ऐसे में बेहतर माइलेज वाली बाइक एक अच्छा विकल्प है। अगर आपका बजट 70 से 80 हजार रुपये के बीच है तो आप टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस की खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट 70 हजार रुपये के करीब है तो आप TVS Radeon का बेस वेरिएंट खरीद सकते हैं। यह बाइक कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। अगर आप एकमुश्त राशि का भुगतान कर बाइक नहीं खरीदना चाहते तो डाउनपेमेंट कर इस बाइक को अपने नाम कर सकते हैं।
इस बाइक के Base Edition BS6 वेरिएंट को आप 7 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस बाइक की कुल कीमत 71,882 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 64,882 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
आपको 36 महीने में कुल 83,772 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 18,890 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 2,327 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 96,360 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 31,478 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 1,606 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
इस बाइक में 110 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.19 PS की पॉवर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको ट्यूबलैस टायर और डिस्क ब्रेक मिलेंगे। यह बाइक 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है और यह 67kmpl का माइेलज देने में सक्षम है। इस बाइक को कंपनी ने छोटे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को टारगेट करने के लिए बनाया है।