TVS iQube vs Bajaj Chetak : पेट्रोल की बढ़ती कीमत और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ने के चलते लोग अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की ओर स्विच कर रहे हैं। देश में इस समय कई स्टॉर्टअप कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च किए हैं। लेकिन इस सबसे बावजूद बाजार के बहुत बड़े हिस्से पर अभी भी बजाज और टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर छाए हुए हैं। क्योंकि ये दोनों ही कंपनी काफी विश्वसनीय है। अगर आप भी इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से किसी एक को खरीदना चाहते हैं तो यहां इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिटेल्स मौजूद हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में…
TVS iQube vs Bajaj Chetak की रेंज
TVS iQube की रेंज 75Km है, TVS iQube 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 4.2 सेकेंड में पकड़ लेता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटे की है। चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। | Bajaj Chetak को सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं Bajaj Chetak ईको मोड में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से भागता है। चार्ज होने में 5 घंटे का वक्त लगता है। |
TVS iQube vs Bajaj Chetak के फीचर्स
इन स्कूटर में कई सारे फीचर मिलते हैं। दोनों ही स्कूटर में Geo-Fencing और Geo Tagging जैसे फीचर मिलते हैं। iQube में हेडलैम्प फ्रंट ऐपर्न में लगा है और इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट दी गई है। | Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक रेट्रो स्टाइलिंग के साथ आता है। इसमें राउंड हेडलैम्प और LED डेटाइम रनिंग लाइट मिलती है, जो क्रोम बेजल के साथ आते हैं। |
TVS iQube vs Bajaj Chetak टायर और ब्रेक
TVS iQube में 90/90-12 का फ्रंट और 90/90-12 का रियर टायर मिलता है। इसमें भी ट्यूबलेस टायर और एलॉय वील जैसे फीचर मिलते हैं। | बजाज चेतक में 90/90-12 का फ्रंट और 90/100-12 का रियर ट्यूबलेस टायर मिलता है। इसमें एलॉय वील मिलते हैं। |
TVS iQube vs Bajaj Chetak की कीमत
TVS iQube स्कूटर सिंगल वेरिएंट में आता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये है। | Bajaj Chetak दो वेरिएंट में आता है। इसके अर्बन की कीमत 1 लाख रुपये और प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये है। |