TVS iQube Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में ग्राहकों को कई तरह के विकल्प मिल जाते हैं। भारतीय बाजार में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है। अगर आप इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो टीवीएस का TVS iQube Electric खरीद सकते हैं।
अगर आपका बजट कम है तो फाइनेंस पर भी इस स्कूटर को खरीदा जा सकता है। आप 11 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इस स्कूटर को घर ले जा सकते हैं। इस स्कूटर का ऑन रोड प्राइस 1,08,012 रुपये (नई दिल्ली) है। डाउनपेमेंट करने के बाद आपको कुल 3 साल के लिए 97,012 रुपये का लोन लेना होगा।
इस तरह आपको इन तीन साल के दौरान कुल 1,25,244 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 28,232 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको प्रति माह 3,479 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप पांच साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको पांच साल के दौरान कुल 1,44,060 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 47,048 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको प्रति माह 2,401 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा।
टीवीएस की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक यह स्कूटर एक बार की फुल चार्जिंग में करीब 75 किलो मीटर तक चलता है। इसकी स्पीड की बात करें तो इसमें 78 किमी प्रतिघंटा की स्पीड है। कंपना का दावा है कि यह स्कूटर महज 4.2 सेकंड में ही 40 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेने में सक्षम है।