अगर आपका बजट कम है और नई बाइक खरीदने में असमर्थ हैं तो निराश न रहें क्योंकि नई बाइक के अलावा देश में सेकेंड हैंड बाइक्स का भी काफी बड़ा बाजार है। सेकेंड हैंड बाइक खरीदने के लिए कई तरह के प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। ग्राहक अमसंजस में होते हैं कि किस प्लेटफॉर्म के जरिए पुरानी बाइक खरीदें?
ऐसी ही एक कमर्शियल वेबसाइट Droom.in भी है, इसके जरिए ग्राहक अपनी पसंद की बाइक सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं। वेबसाइट पर आपको बाइक से जुड़ी कुछ जानकारियां भी मिल जाएंगी। इस प्लेटफॉर्म पर आपको 15 से 45 हजार रुपये की रेंज में बाइक्स मिल जाएगी।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
1. TVS Apache RTR: इस बाइक का 2016 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 15,000 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 60 किली मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 160 सीसी का इंजन लगा है जो कि 15.2 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 42,000 रुपये रखी गई है।
2. Hero CBZ Xtreme: इस बाइक का 2010 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 23,000 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 65 किली मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 150 सीसी का इंजन लगा है जो कि 14.4PS की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 18 इंच का है। इसकी कीमत 15,000 रुपये रखी गई है।
3. Honda CB Shine: इस बाइक का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 20,000किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 65 किली मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 125 सीसी का इंजन लगा है जो कि 10 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 32,500 रुपये रखी गई है।
नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।