मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे ने लोकल ट्रेनों की समयसारणी में बदलाव किया है और 5 अक्टूबर से ही इसे लागू कर दिया गया है। मुंबई लोकल की पहली ट्रेन नई समयसारणी के अनुसार सुबह 5:39 पर शुरू होगी। यह ट्रेन कल्याण रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल तक जाएगी। वहीं आखिरी लोकल ट्रेन रात 11:51 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से शुरू होगी और अंबरनाथ तक जाएगी।

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 11:51 बजे शुरू होगी एक साथ दो ट्रेन

रात को 11:51 बजे दो ट्रेन एक साथ शुरू होगी। एक बदलापुर जाएगी और दूसरी अंबरनाथ तक जाएगी। सेंट्रल रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “संशोधित मेन लाइन टाइम टेबल आज रात यानी शनिवार से प्रभावित होगी।” इस बीच सेंट्रल रेलवे ने लोकल की 9 ट्रेनों का रूट भी बढ़ा दिया है। इसे पहले की तुलना में लंबा कर दिया गया है।

इनमें से ज्यादातर ट्रेनें छत्रपति शिवाजी टर्मिनल और कल्याण से शुरू होती हैं। मुंबई की लोकल सेवाएं पहले की तरह ही सुबह 5:39 बजे पर शुरू होगी और रात 1:39 तक जारी रहेगी। आखिरी ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से बदलापुर के बीच है। आखिरी ट्रेन रात 1:39 पर बदलापुर पहुंचेगी।

मेट्रो में बिना टिकट यात्रा करने पर कितना लगता है जुर्माना, कोच में फर्श पर बैठे तो मिलती है ये सजा, जानें क्या है नियम

बता दें कि लोकल ट्रेनों के समय में बदलाव मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के समय के अनुसार किया गया है। दादर से परेल तक और ठाणे से शुरू होने वाली ट्रेनों का कल्याण तक विस्तार किया गया है। वहीं जिन 11 फास्ट ट्रेनों की सेवाएं सीएसएमटी से शुरू होती है, उनको दादर ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके लिए अब दादर के नए प्लेटफार्म नंबर 11 का उपयोग किया जाएगा। इससे भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी।

सेंट्रल रेलवे के अनुसार कर्जत के लिए अंतिम ट्रेन रात 12:12 पर शुरू होगी। यह ट्रेन सीएसएमटी से शुरू होगी। वहीं कसारा के लिए अंतिम ट्रेन रात 12:08 बजे सीएसएमटी से शुरू होगी। इस बीच पीक समय के दौरान मुंबई की फास्ट लोकल को कलवा और मुंब्रा में स्टॉपेज दिया गया है।