Cancelled Train Today 12 December: अगर आप ट्रेन (Indian Railways) से सफर करते हैं तो आपके लिए काफी जरूरी खबर है। दरअसल रेलवे मरम्मत और अन्य कारणों से प्रभावित ट्रेनों को भी कैंसिल करता है। इसी क्रम में रेलवे ने आज सोमवार यानी 12 दिसंबर 2022 को 246 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल है। वहीं जिन लोगों ने इन ट्रेनों के लिए टिकट लिया है, उन्हें घबराने की जरुरत नहीं है, उन्हें रेलवे उनके रुपए वापस कर देगा। अंतिम पैरा में दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपनी ट्रेनों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Today Cancelled Train List- ये ट्रेनें हुईं कैंसिल

01561 LNL-PUNE EMU को रद्द कर दिया गया है। ये ट्रेन लोनावाला से पुणे के बीच चलती है। वहीं पुणे से लोनावाला जाने वाली 01562 PUNE-LNL EMU को भी रद्द कर दिया गया है। जबकि 01588 PUNE-TGN EMU को भी रद्द कर दिया गया है। 01605 PTK-JMKR EXP SPL को भी रद्द कर दिया गया है। ये पठानकोट से चलने वाली थी।

ये ट्रेनें हुईं Reschedule

इसके साथ ही रेलवे ने 15 ट्रेनों को Reschedule किया है। 01025 DR-BUI SPL ट्रेन पहले दादर टर्मिनल से दोपहर 2 बजकर पांच मिनट पर चलने वाली थी लेकिन अब यह ट्रेन दादर से शाम 4 बजकर 45 मिनट पर चलेगी। इसके साथ ही 02563 BJU-NDLS CLONE SPL ट्रेन पहले बरौनी जंक्शन से सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर चलने वाली थी, लेकिन अब यह 8 बजकर 40 मिनट पर चलेगी। अन्य 13 ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।

Railway ने इन ट्रेनों को किया डायवर्ट

रेलवे ने 11 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया है। 04156 TDL-AGC EXP SPL ट्रेन को यमुना ब्रिज से आगरा कैंट डायवर्ट किया गया है। जबकि 04157 AGC-TDL EXP SPL ट्रेन को आगरा कैंट से यमुना ब्रिज डायवर्ट किया गया है। 12165 LTT-GKP EXP ट्रेन को भी डायवर्ट किया गया है। इस ट्रेन को प्रयागराज जंक्शन से वाराणसी डायवर्ट किया गया है। वहीं 14623 PATHALKOT EXP को मथुरा जंक्शन से अस्थल बोहर डायवर्ट किया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आई थी, जिसमे यह बताया गया कि रेलवे ने पिछले 16 महीनों में हर 3 दिन में एक नॉन परफॉर्मर या भ्रष्ट अधिकारी को सेवा से मुक्त किया है।

ऐसे पता करें अपनी ट्रेन के बारे में, जानिए

ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ब्रैकेट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें और कैप्चा कोड को एंटर करें। (https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/) इसके बाद सबसे ऊपर दाहिनी तरफ दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर उसमें से एक्सेप्शनल ट्रेन वाले ऑप्शन पर जाएं। वहां पर आप जिसके के बारे में भी जानकारी (cancelled, rescheduled or diverted trains) प्राप्त करना चाहते हैं, उस ऑप्शन पर क्लिक कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।