Indian Railway’s Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस, भारतीय रेलवे की सबसे प्रीमियम और सेमीहाईस्पीड ट्रेन हैं, जिसमें यात्रियों को लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं। 2019 में लॉन्च हुई ये ट्रेनें रेलवे में रफ्तार और लग्जरी का मिश्रण मानी जाती हैं। भारतीय रेलवे वर्तमान में देश भर में कुल 150 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहा है, इसमें से अप और डाउन लाइन पर 75-75 सेट चल रहे हैं।
बता दें कि वंदे भारत ट्रेनें चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फ़ैक्टरी (ICF) द्वारा बनाई गई हैं। वंदे भारत ट्रेनों ने यात्रा के समय को कम कर दिया है। इसको लेकर तहत दो बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी काफी मजबूत हो गई है।
Vande Bharat Train की कितनी है रफ्तार?
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार की बात करें तो ये 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलने के लिए डिजाइन की गई हैं। हालांकि संचालन के लिए इसकी अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे पर सेट की गई है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि ट्रेन की रफ्तार विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है। इसमें ट्रैक की स्थिति, रूट पर स्टॉपेजेस और रेलवे सेक्शन में मेटेनेंस अहम माना जाता है।
रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन के टाइम टेबल में किया बदलाव, जानें अब किस समय पर चलेगी सेमी हाईस्पीड ट्रेन
130 की रफ्तार से कहां चलती हैं ट्रेनें?
गौरतलब है कि देश में कुछ ट्रेनें ऐसी हैं जो कि अपने पूरे रूट पर 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं। हालांकि कई अन्य वंदे भारत ट्रेनें भी 130 किमी प्रति घंटे की गति प्राप्त करती हैं, हालांकि यह गति केवल अपने मार्ग के विशिष्ट हिस्सों पर ही प्राप्त होती है, पूरी यात्रा के दौरान नहीं।
यह भी पढ़ें: ‘आपको पसंद नहीं, तो मत खरीदो’, जयशंकर ने रूस से तेल की खरीद पर अमेरिका पर किया पलटवार
- नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस: नई दिल्ली और प्रयागराज के बीच 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है, जबकि प्रयागराज-वाराणसी खंड पर इसकी गति 110 किमी प्रति घंटे तक सीमित है।
- नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस: ये ट्रेन नई दिल्ली और लुधियाना के बीच 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार बनाए रखती है , लेकिन लुधियाना से आगे कटरा तक इसकी गति 110 किमी प्रति घंटे है।
संसद के हाल ही में संपन्न मानसून सत्र में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान गति क्षमता बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे पर रेलवे पटरियों में बड़े सुधार किए गए है।
यह भी पढ़ें: देश को मिली सबसे लंबी दूरी तय करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस