भारत में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिस कारण कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर में कदम रखा है। वहीं टू-व्‍हीलर सेल की बात करें तो देश में ओवरऑल टू व्‍हीलर की सेल अच्‍छी रही है। लेकिन लोगों ने ऐसे दो पहिया वाहनों को ज्‍यादा खरीदा है, जो कम बजट होने के साथ ही अच्‍छे फीचर और अच्‍छे एवरेज के साथ आते हैं। हाला‍कि अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लेना चाहते हैं, जो कम कीमत में अच्‍छी रेंज के साथ आए तो यहां टॉप-5 ऐसे इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स के बारे में जानकारी दी गई है।

यह टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स 50,000 रुपये की कीमत के अंदर आते हैं और इसमें 85km तक की ड्राइविंग रेंज दी जाती है। साथ ही इन इलेक्ट्रिक स्‍कूटरों में कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जो लोगों के सफर को और आरामदायक बनाते हैं।

Ujaas Energy eGO
यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर दो वेरिएंट LA 48V और eGO LA 60V के साथ लॉन्‍च की गई है, जिसकी शुरूआती कीमत 34,880 रुपये है। eGO LA 60V की कीमत 39,880 रुपये है। कंपनी इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्‍कूटरों में 60V/26 की बैट्री और 250W का पॉवर जनरेट करता है। दोनों ही वेरिएंट में 75 किमी सिंगल चार्ज पर दावा किया जाता है। इसे पूरी तरह चार्ज करने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है। इसमें LED हेडलैंप और टेल लैप , USB चार्जिंग, डिजिटल कंसोल, स्‍टॉप स्‍टार्ट बटन और ड्रम ब्रेक रियर और फ्रंट में दिया जाता है।

ईवोलेट पॉनी
यह एक लो स्‍पीड वाली इलेक्ट्रिक स्‍कूटर है। यह 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार देता है, जिसे चलाने के लिए डीएल की आवश्‍यकता नहीं होती है। इसे दो वेरिएंट EZ (VRLA बैट्री) और क्‍लासिक (Lithium-ion बैट्री) के साथ लॉन्‍च किया गया है। वहीं EZ वेरिएंट की कीमत 39,499 रुपये और क्‍लासिक के लिए कीमत 49,499 रुपये है। यह डिजिटल कंसोल के साथ, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी और मिडनाइट सिल्‍वर और ब्‍लू कलर ऑप्‍शन दिया जाता है। यह 5 से 6 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाता है और सिंगल चार्ज पर 55 से 65 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा करता है।

बाउंस ईनफिनिटी ई1
इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में स्‍वैपिंग बैट्री तकनीक दी जाती है। इसकी शुरूआती कीमत 45,099 रुपये है जबकि टॉप वेरिएंट 68,000 रुपये से अधिक में आता है। इसमें 48V/39 की बैट्री दी जाती है, जिसे 4 से 5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर दिया जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर 65 किमी की टॉप स्पीड से 85 किमी की रेंज देते हैं। इसमें भी डिजिटल कंसोल, मोबाइल कनेक्टिविटी और ईको मोड जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश
यह दो वेरिएंट के साथ आता है, LX VRLA की कीमत एक्‍स शोरूम के अनुसार, 46,640 रुपये और फ्लैश एलएक्‍स की कीमत 59,640 रुपये है। यह सिंगल चार्ज पर 85 किमी रेंज का दावा करती है, जो 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्‍पीड से चलती है। इसमें 250W BLDC का मोटर 51.2 kW/30 के लिथियम आयन बैट्री से जोड़ा गया है। इस स्‍कूटर में LED हेडलैंप, DRLs, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, 12 इंच का व्‍हील और डिजिटल स्‍पीडोमीटर दिया जाता है।

एवन ई-स्‍कूटर
इसकी शुरूआती कीमत 45,000 रुपये है। यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर 215W BLDC मोटर पॉवर पर संचालित है और इसमें 48V/20 Ah VRLA बैट्री जोड़ी गई है। यह सिंगल चार्ज पर 65 किमी रेंज का दावा करता है। इसे पूरी तरह से चार्ज करने पर 6 से 8 घंटे का समय लग सकता है।