वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ‘True Value’ स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी कारों को बेचती है। कंपनी के देश के अलग-अलग हिस्सों में स्टोर हैं जहां पर पुरानी गाड़ियों को रखा जाता है। ग्राहक True Value स्टोर में जाने से पहले वेबसाइट पर भी गाड़ियों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। वेबसाइट पर आपको गाड़ी की जरूरी जानकारियां जैसे कि मॉडल ईयर, गाड़ी कितने किलो मीटर चल चुकी और प्राइस आदि।
इस प्लेटफॉर्म पर सर्टिफाइड और नॉन-सर्टिफाइड कारों की बिक्री होती है। सर्टिफाइड कारों पर आपको एक साल की वारंटी और तीन फ्री सर्विस के साथ आसानी से कार मिल जाएगी।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
1. Baleno 1.2 SIGMA: कंपनी 2017 मॉडल की Baleno 1.2 SIGMA सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 5,50,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह सेकेंड ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 71,408 किलोमीटर चल चुकी है।
2. Baleno 1.3 DELTA: कंपनी 2018 मॉडल की Baleno 1.3 DELTA सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 5,85,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 35,443 किलोमीटर चल चुकी है।
3. Baleno 1.3 ZETA: कंपनी 2015 मॉडल की Baleno 1.3 ZETA सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 5,50,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 61,226 किलोमीटर चल चुकी है।
नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली और गुरुग्राम सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।