पेट्रोल के बढ़ते दामों को आप अगर कम करना चाहते हैं और एक बाइक लेने का प्‍लान बना रहे हैं तो हम आपको ऐसे बाइक के बारे में जानकारी देंगे, जो आपके बजट में दमदार माइलेज के साथ आती है। TVS Sport 15 प्रतिशत से अधिक का माइलेज देगी। साथ ही इसे आप बिना किसी डाउन पेमेंट शुल्‍क दिए ही घर ले जा सकते है। इसकी महीने की ईएमआई 1555 रुपये देनें होगे। कंपनी का कहना है कि यह एवरेज के मामले में सभी ब्रांड की कंपनियों से आगे है। यह Bajaj PLATINA, Bajaj CT बाइक CT100 और CT110 इसके अलावा Hero HF DELUXE को टक्‍कर देती है।

TVS Sport बाइक – टीवीएस की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक इसका नाम सबसे पहले लिया जाता है। इसके साथ ही इस बाइक की मैंटेनेंस कॉस्ट भी काफी कम आती है। ऐसे में इस बाइक को लोग काफी पसंद करते है। TVS Sport बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 56,313 रुपये है। कंपनी ने इस बाइक में 109cc का इंजन दिया है जो 8.18bhp की पावर जनरेट करता है। अगर इस बाइक को आप ईएमआई पर लेना चाहते हैं तो आपको हर महीने 1555 रुपये देनें होगे।

यह इंजन 8.29 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 75 किलोमीटर प्रति लीटर से भी अधिक की माइलेज देती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 15 प्रतिशत से अधिक का माइलेज दे रही है। वहीं इस बाइक पर पांच साल की वारंटी भी दी जा रही है।

TVS स्पोर्ट इलेक्ट्रिक स्टार्ट अलॉय व्हील BS6 स्पोर्ट लाइनअप में शीर्ष संस्करण है। यह इलेक्ट्रिक स्टार्ट अलॉय व्हील BS6 वैरिएंट एक इंजन के साथ आता है जो क्रमशः अधिकतम माइलेज देता है। TVS स्पोर्ट इलेक्ट्रिक स्टार्ट अलॉय व्हील BS6 7 रंगों में उपलब्ध है: ब्लैक ग्रीन, ब्लैक ब्लू, व्हाइट एंड रेड, व्हाइट पर्पल, वॉल्केनिक रेड, मर्करी ग्रे और ब्लैक रेड।

यह भी पढ़ें: Central Vista Project देखने रात को पहुंच गए PM नरेंद्र मोदी, घंटे भर रहे कंस्ट्रक्शन साइट पर; लोग बोले- बस ‘कैमरामैन’ ले निकल पड़े?

इस बाइक को लेकर कंपनी का यह भी दावा है कि यह भारत की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक है। जिसके माइलेज में अभी तक किसी भी बाइक ने मुकाबला नहीं किया। कंपनी का कहना है कि इस बाइक से पेट्रोल की बचत ही बचत है।

अगर आप ऐसे ही दमदार माइलेज की बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए बेस्‍ट हो सकती है। साथ ही आप ईएमआई पर लेना चाहें तो भी आप आसानी से इसे ले जा सकते हैं। इसके अलावा किसी अन्‍य ब्रांड की बाइक चाहते हैं तो आपके लिए हीरो और बजाज में भी कई ऐसी बाइक मिल जाएंगी।