Post Office Time Deposit Account: मेहनत की मोटी और गाढ़ी कमाई की बचत करना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है उसे सही जगह पर निवेश करना। अक्सर लोगों को देखा गया है कि वे बचत तो करते हैं लेकिन उसे सही जगह पर निवेश नहीं करते। बेहतर रिटर्न पाने के लिए निवेश करना जरूरी होता है। मार्केट में बचत के बदले बेहतर रिटर्न देने वाली कई स्मीम हैं। इनमें से फिक्सड डिपॉजिट भी बेहतरीन विकल्पों में से एक माना जाता है।

अक्सर लोगों को देखा गया है कि वे कर्मशियल बैंक में एफडी करवाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि पोस्ट ऑफिस में भी फिक्सड डिपॉजिट करवाई जाती है। पोस्ट ऑफिस में एफडी अकाउंट को टाइम डिपोजिट अकाउंट के नाम से जाना जाता है।

आप 1, 2, 3, 5 सालों के लिए एफडी करा सकते हैं. खास बात यह है कि पोस्ट ऑफिस का बैंक खाता हमें अन्य बैंकों की तुलना में फिक्सड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याजा मुहैया करवाता है। इस स्कीम में निवेश का एक फायदा यह भी है कि आप इनकम टैक्स में छूट भी हासिल कर सकते हैं। इस स्कीम के लिए सिंगल, ज्वाइंट खोला जा सकता है।

ऐसे खुलवाएं एफडी खाता: ग्राहक पोस्ट ऑफिस बैंक कि किसी भी ब्रांच में जाकर एफडी खाता (टाइम डिपोजिट अकाउंट) खुलवा सकते हैं। यह चेक और कैश दोनों से ही खुलवाया जा सकता है। इस स्कीम में आप 1000 रुपये में बैंक खाता खोल सकेंगे और आपको हर महीने ब्याज मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस की तरफ से आपको 1 और 2 साल वाली एफडी पर 6.9 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं, तीन साल की अवधि वाली एफडी पर 5.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है। जबकि 5 साल के लिए राशि जमा करवाते हैं तो आपको 6.7 फीसदी ब्याज मिलेगा।