आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। आधार कार्ड का इस्तेमाल कई सरकारी योजना का लाभ लेने के अलावा स्कूल में बच्चों के एडमिशन के लिए होता है। इनके अलावा ऐसे कई काम हैं जो आधार के बिना अधूरे हैं।

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) आधारकार्डधारकों को मास्कड आधार भी जारी करती है। यूएआईडीएआई लोगों के लिए सुरक्षित विकल्प के रूप में मास्क्ड आधार कार्ड मुहैया कराती है।

UIDAI का अलर्ट! Aadhaar को इंटरनेट कैफे से डाउनलोड कर रहे हैं तो जरूर करें ये काम

इस आधार कार्ड की खासियत यह है कि इसमें आधार के 12 अंकों वाले यूनिक नंबर के आखिरी चार अंक ही विजिबल होते हैं। यह एक किस्म का इलेक्ट्रॉनिक (सॉफ्ट कॉपी) आधार कार्ड होता है, जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

इस तरह डाउनलोड करें:-

– मास्क्ड आधार के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई के सीधे लिंक eaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉगिन करें
– वेबसाइट पर ‘Aadhaar Online Service’ सेक्शन में आगे ‘Download Aadhaar’ का लिंक होगा, जिस पर क्लिक करना होगा
– अब ‘I Have’ सेक्शन में Aadhaar/VID/Enrollment ID के बीच में किसी एक को सेलेक्ट करें
– अब ‘Select Your Preference’ में ‘Masked Aadhaar’ चुनें।
– अब Aadhaar/VID/Enrollment ID/पूरा नाम/पिन कोड/सिक्योरिटी कोड दर्ज करें
– अब एक मैसेज स्क्रीन पर आएगा।
– बाद में ‘I Agree’ पर क्लिक कर OTP जेनरेट करें
– आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे दर्ज कर प्रोसेस को ‘कन्फर्म’ करें
– अब क्विक सर्वे में कुछ सवालों के जवाब दें
– जवाब देने के बाद ‘डाउनलोड आधार’ पर क्लिक करें
– जिसके बाद आपके पास मास्क्ड आधार आ जाएगा।