पोस्ट ऑफिस बचत खाते पर कई फायदे दिए जाते हैं। अगर आप पोस्ट ऑफिस से जुड़े हैं तो आपको कुछ बातों का पता होना चाहिए। पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के बाद कई ग्राहकों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती कि उन्हें क्या-क्या सर्विस मिल सकती हैं। इन सर्विस के लिए कितना चार्ज पोस्ट ऑफिस की तरफ से लिया जाता है।

पोस्ट ऑफिस बचत खाते को लेकर अक्सर ग्राहकों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। ऐसा ही एक सवाल यहा है कि पोस्ट ऑफिस बचत खाते पर किस तरह से डुप्लीकेट पासबुक कॉपी पा सकते हैं?

पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ग्राहक को डुप्लीकेट पासबुक पाने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। इस एप्लीकेशन फॉर्म को इस लिंक https://bit.ly/3aDjgxx के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है।

फॉर्म में खाते से जुड़ी जानकारियों को दर्ज करने के बाद अपनी होम ब्रांच में जमा करना होता है। इसके बाद ग्राहक को 50 रुपये का भुगतान करना होता है। पेमेंट करने के बाद ग्राहक के दर्ज पते पर डाक के जरिए पासबुक डिलीवर कर दी जाती है।

बता दें कि जिस तरह प्राइवेट बैंक में विजिट कर खाता खोला जाता है ठीक उसी तरह पोस्ट ऑफिसी बैंक की ब्रांच में जाकर बचत खाता खोला जा सकता है। ब्रांच में जाकर आपको आवेदन फॉर्म लेकर भरना होता है और फिर जमा करवा देना होता है। इस फॉर्म के साथ अन्य जरूरी दस्तावेज भी अटैच करने होते हैं।