रात के समय ड्राइविंग करने में काफी अलर्ट रहने की जरूरत होती है क्योंकि कई बार लंबी दूरी के सफर पर थकान की वजह से ड्राइविंर को नींद आ जाती है। इससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ कर बड़ा हादसा हो सकता है। जो कि, कई बार जानलेवा भी हो सकता है। इसी समस्या का समाधान निकाला है नागपुर के गौरव सावलाखे ने जिन्होंने एक ऐसी डिवाइज तैयार की है। जो ड्राइविंग के दौरान नींद आने पर अलर्ट करेगी और हादसा होने से आपको बचाएगी। आइए जानते हैं इसके बारे में…
लग्जरी गाड़ियों में मिलती है ये डिवाइज – लग्जरी करों में सुरक्षा के लिए कई हाइटेक उपकरण मौजूद होते हैं। जो गाड़ी के चारों ओर लगे सेंसर से आसापास की चीजों का अंदाजा लगार गाड़ी की रफ्तार को सीमित कर देते हैं। लेकिन सामान्य कारों में ऐसा कोई उपकरण नहीं होता जो नींद आने पर गाड़ी को संतुलित बनाए रखें और हादसा होने की संभावना होने पर गाड़ी की रफ्तार सीमित कर दें। लेकिन गौरव सावलाखे की ये डिवाइज सामान्य गाड़ियों को हादसों से बचा सकती है।
कैसे काम करती है ये डिवाइज – गौरव के अनुसार वाहन चलाते समय डिवाइज को कान के पीछे लगाना होता है। जो एक सेंसर, 3.6 वोल्ट बैटरी के साथ आती है। इस डिवाइज में ऑन-ऑफ का स्विच होता है। जब ड्राइवर का सिर स्टीयरिंग व्हील की ओर 30 डिग्री पर झुकता है तो अलार्म डिवाइज वाइब्रेट होना शुरू हो जाती है और आपको नींद आने पर सचेत करती है। गौरव ने बताया कि, नींद आने पर हमारा सिर 30 डिग्री के कोण पर झुक जाता है और डिवाइज एक्टिव होकर सचेत करती है।
कैसे मिली डिवाइज तैयार करने की प्रेरणा- गौरव ने बताया कि, एक बार नींद आने की वजह से उनका गाड़ी के साथ हादसा हुआ था। जिसमें उन्हें काफी चोट आई थी। जिसके बाद उन्होंने ड्राइविंग के दौरान नींद आने पर अलर्ट करने के लिए डिवाइज तैयार करने का विचार आया।
शराब पीने पर स्टार्ट नहीं होगी कार – चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र मोहित यादव ने रोड़ पल्स सॉफ्टवेयर तैयार किया है। जो शराब पीकर ड्राइव करने पर रोक लगाएगा। ये सॉफ्टवेयर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता हैं। अगर ड्राइवर शराब पीकर अपनी कार को स्टंर्ट करने की कोशिश भी करें तो गाड़ी स्टांर्ट नहीं होगी।
वहीं जब तक ड्राइवर अपनी कार की सीट बेल्ट नहीं लगाता तब भी कार स्टार्ट नहीं होगी। मोहित के अनुसार इसके लिए उन्होंने स्टीयरिंग पर सेंसर का यूज किया है जो ड्राइवर की बॉडी में 0.08 प्रतिशत से ज्यादा अल्कोहल होने पर एक्टिव हो जाता है और कार स्टार्ट नहीं होती।