पुरानी कार खरीदना ऐसे लोगों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है जो कि कार चलाना सीख रहे हैं। वहीं जिनका बजट कम है और नई कार खरीदने में असमर्थ हैं वे भी पुरानी कार खरीदकर अपनी जरुरत को पूरा कर सकते हैं। पुरानी कार खरीदने से पहले ग्राहक के मन में सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि आखिरकार पुरानी कार कहां से खरीदें?
दरअसल बाजार में ऐसे ढेरों विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए पुरानी कार खरीदी जा सकती है। वहीं अगर आप एक बेहतरीन कंडीशन वाली कार बिना किसी झंझट के खरीदना चाहते हैं तो क्या आपको पता है कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी पुरानी कार की सेल करती है।
कंपनी अपने True Value स्टोर के जरिए अपनी खुद की पुरानी कार की सेल करती है। True Value की वेबसाइट भी है जिसपर पुरानी कार बिक्री से संबंधित जानकारी दी जाती हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए आपको मारुति की स्विफ्ट, वैगन आर, अल्टो, बलेनो और अन्य कार एक ही छत के नीचे मिल जाएंगी। ये हैं कुछ विकल्प:-
15 हजार रुपये डाउनपेमेंट देकर घर ले जाएं TVS Apache RTR का ये मॉडल, जानें पूरी डिटेल
1. S-Presso MARUTI S-PRESSO VXI+: कंपनी 2021 मॉडल की S-Presso MARUTI S-PRESSO VXI+ सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 4,60,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि महज 257 किलोमीटर चल चुकी है।
2. Ignis SIGMA 1.2MT: कंपनी 2021 मॉडल की Ignis SIGMA 1.2MT सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 4,95,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि महज 1,741 किलोमीटर चल चुकी है।
3. S-Presso MARUTI S-PRESSO VXI+: कंपनी 2021 मॉडल की Ignis SIGMA 1.2MT सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 4,50,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि महज 10,327 किलोमीटर चल चुकी है।
नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।