भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीक्ल की डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है। विश्व के कई प्रमुख देश इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर काफी हद तक रुख कर चुके हैं। भारत में में भी आने वाले दिनों में इस सेगमेंट की कारों की बिक्री में तेजी देखने को मिलेगी। इलेक्ट्रिक व्हीक्ल खरीदने से पहले ग्राहकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि इसकी बैटरी को किस तरह से चार्ज किया जाता है या फिर बैटरी चार्ज करने के क्या विकल्प होते हैं?
इलेक्ट्रिक व्हीक्ल की बैटरी को आसानी से चार्ज किया जा सकता है। कुछ कंपनियां अपने व्हीक्ल के साथ ही ग्राहकों को घर पर चार्जिंग का विकल्प देती हैं। कंपनी घर पर उपयोगकर्ता के लिए चार्जिंग सेट-अप स्थापित करती है। इसके जरिए ग्राहक खुद ही अपनी सहुलियत के मुताबिक बैटरी को चार्ज कर सकते हैं।
EVTRIC मोटर्स ने लॉन्च किए हैं ये दो इेक्ट्रिक स्कटूर, प्राइस 65 हजार से 68 हजार रुपये
इसके अलावा वाहन निर्माता कंपनियों ने प्रमुख शहरों में कई चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। यहां कुछ ही मिनटों में कार को पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। चार्जिंग स्टेशन पर इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है कि ग्राहक झटपट बैटरी चार्ज करवा सकते हैं।
इन चार्जिंग स्टेशन का फायदा यह होता है कि अगर ग्राहक बाहर है तो उसे घर जाने की जरूरत नहीं होती और वह इनके जरिए बैटरी चार्ज कर सकता है। लोगों के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए केंद्र के अलावा राज्य सरकार भी अपने-अपने स्तर पर कार्यरत हैं। राज्यों द्वारा चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं ताकि पाल्यूशन को तो कम किया जा सके साथ-साथ इंधन पर लोगों की निर्भरता भी कम हो।