भारत में एक के बाद एक शानदार फीचर्स और ऑफर पर आ रहे इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ईंधन की कीमतों से बचने के लिए लोग इलेक्ट्रिक स्‍कूटर या वाहन खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां पर आपको चार ऐसे इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स के बारे में बताया जा रहा है, जो कम बजट के साथ ही अधिक रेंज देती हैं। साथ ही इसकी बैट्री भी अच्‍छी चलेगी। ये सभी इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स Hero Electric की हैं। आइए जानते हैं इनमें से कौन आपके लिए सही हो सकता है।

Hero Electric Optima
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा की शुरूआ‍ती कीमत 51,440 रुपये है, जो 67,440 रुपये तक जाता है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा को 4 वेरिएंट्स – LX (VRLA), HX (सिंगल बैटरी), HX (डुअल बैटरी) और टॉप वेरिएंट Optima LX में आती है। अलग- अलग वेरियंट की अलग- अलग रेंज दी गई है, जो 85KM से लेकर 122 Km है। इन सभी में लिथियम आयन बैट्री पैक है। यह 550 W का पावर जनरेट करता है, इसकी बैट्री का पूरी तरह से चार्ज करने पर 4 से पांच घंटे का समय लगता है।

Hero Electric Atria
हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की कीमत की बात करें तो यह 66,640 रुपये दिल्‍ली एक्‍स शोरूम के अनुसार, भारत में उपलब्‍ध है। यह एक ही वेरियंट Atria LX की पेशकश करता है। इसमें लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है, जो चार से पांच घंटे में चार्ज हो जाता है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर सिंगल चार्ज में 85 km की रेंज देता है। यह 250 W के मोटर पावर से संचालित है।

यह भी पढ़ें: यह हो सकता है आपके लिए बेहतरीन रिचार्ज प्लान, 84 दिन की मिलेगी वैलिडिटी, जानें- Airtel, VI व Jio में किसके पैक्स ज्यादा फायदेमंद

Hero Electric Photon
यह सिर्फ एक वेरियंट Photon HX में आता है, जिसकी एक्‍स शोरूम की कीमत 74,240 रुपये दी गई है। यह 1200 W पावर जनरेट करती है, जो सिंगल चार्ज में 108 km की रेंज देती है। इसकी बैट्री का चार्ज करने में चार से पांच घंटे का समय लगता है।

Hero Electric NYX
इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की कीमत की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 165 km तक की रेंज दे सकती है। इसकी कीमत की बात करें तो यह 67,440 रुपये से लेकर 67,540 तक आती है। यह दो वेरियंट में आता है, पहला NYX LX 250 W का पावर जनरेट करता है, जो 85 km की रेंज देती है। इसके अलावा दूसरा वेरियंट NYX HX है, जो Dual Battery के साथ आता है और 600 W का पावर जनरेट करता है। इसकी ड्राइविंग रेंज 165 किलोमीटर है।