भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों को खूब भा रहा है। इस कारण से भारत में कई इलक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए जा रहे हैं। ये स्कूटर्स आधुनिक तकनीक से भी लैस हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने की सोच रहे है, तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के बारे में, जो आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
Bounce Infinity
इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप Bounce ने हाल ही में अपना नया इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। बैटरी के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 68,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं अगर आप ये स्कूटर बिना बैटरी के खरीदते हैं तो छूट के साथ 36,000 रुपये देना पड़ सकता है। इसकी ड्राइविंग रेंज की बात करें तो यह 85 किलोमीटर की रेंज देती है। यह पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर है, स्वैपेबल बैटरी के साथ आता है।
Evolet Pony
इसके दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Pony EZ और Pony Classic पेश किए गए है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 Km से लेकर 120km की रेंज सिंगल चार्ज में देते हैं। इसके बैटरी को चार्ज करने में आपको थोड़ा समय लग सकता है, Pony EZ के लिए 7 से 8 घंटे और पोनी क्लासिक के लिए 3 से 4 घंटे समय लगेगा। इसमें 250 – 350 w का पावर जनरेट करने की क्षमता है। Pony EZ की कीमत एक्सशोरूम के अनुसार 39,541 है। वहीं Classic की कीमत 49,592 है। दोनो स्कूटरों की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Ampere Reo Elite
अगर आप थोड़ा और पैसा खर्च करना चाहते हैं तो Ampere Reo Elite के एसिड बैटरी और लिथियम आयन बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं। जिसकी कीमत क्रमश: 43,000 रुपये और 59,987 रुपये है। यह 25 किलोमीटर की टॉप स्पीड से 55 से 60 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देते हैं। यह 250 W का पावर जनरेट करता है। वहीं इसकी बैटरी को चार्ज करने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है।
इन सबके अलावा अगर आप अधिक रेंज के साथ टॉप स्पीड और अलग फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लेना चाहते हैं तो आपके लिए Ola S1, Simple One, EeVe Soul, Komaki TN95, Ather और बजाज के इलेक्ट्रि स्कूटर मौजूद है। इनकी कीमत की बात करें तो 85,099 रुपये से लेकर 1.39 लाख रुपये है, जो आपको 100 से 236 किलोमीटर की रेंज देते हैं।