Ration Card Apply: राशन कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। यह राज्य सरकारों द्वारा जारी किया जाता है। राज्यों के खाद्य विभाग इसे जारी करते हैं। राशन कार्ड के जरिए सब्सिडी के तहत बेहद ही सस्ती दर पर अनाज खरीदा जाता है। राशन कार्ड के लिएए नजदीकी राशन डीलर या फिर फूड सप्लाई ऑफिस में अप्लाई कर सकते हैं। सरकार ने ‘वन नेशन वन कार्ड’ की व्यवस्था को अपनाया है। इस व्यवस्था के तहत किसी भी राज्य का राशनकार्डधारक देश के किसी भी खोने से राशन ले सकता है।
राशन कार्ड बनवाना बेहद आसान है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि अप्लाई करने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज की व्यवस्था कर ली जाए। इसके साथ ही कार्ड के लिए अप्लाई करते वक्त कुछ गलतियों से भी बचना चाहिए।
राशन कार्ड बनवाने के आईडी प्रूफ के तौर पर आधार, पासपोर्ट, सरकारी बैंक में खाता, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडेंटिटी कार्ड, सरकार के द्वारा जारी किया गया कोई अन्य आइडेंटिटी कार्ड और हेल्थ कार्ड में से कोई एक होना जरूरी है। अगर आपके पास इनमें से एक भी दस्तावेज है तो आप कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
राशन कार्ड के लिए अप्लाई करते वक्त न करें ये गलतियां:-
1. अपनी कैटिगरी के राशनकार्ड का फॉर्म भरें न कि दूसरी कैटिगरी का फॉर्म
2. फॉर्म में आवेदनकर्ता आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि और नाम को ही दर्ज करें
3. स्पैलिंग का भी विशष ख्याल रखें
4. बैंक आईएफएससी कोड, बैंक अकाउंट नंबर और बैंक ब्रांच सही से दर्ज करें