पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है। पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीम में तो बैंकों की स्कीम से भी ज्यादा फायदा दिया जाता है। अक्सर बचत की रकम को निवेश करने की बात आती है तो लोग बैंक में फिक्सड डिपॉजिट (एफडी) करवा लेते हैं। मगर पोस्ट ऑफिस में निवेश करके भी बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही एक स्कीम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट भी है। पोस्ट ऑफिस की इस स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के जरिए बेहतरीन रिटर्न हासिल किया जा सकता है। इसपर मिलने वाले ब्याज के जरिए निवेशकर्ता को बेहतर रिटर्न मिलता है। जनवरी-मार्च तिमाही के लिए इस स्कीम में 6.8 फीसदी की ब्याज दर निर्धारित है। मालूम हो कि स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरें हर तिमाही में तय की जाती हैं।

बात करें इस स्कीम की शर्तों की तो इसमें मैच्योरिटी पीरियड 5 साल होता है लेकिन मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद इसे पांच-पांच साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में आपको एक पैसे का भी निवेश नहीं करना होता बल्कि आपने जो शुरुआत में निवेश किया होता है उसी पर ब्याज मिलता रहता है।

इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट खुद या नाबालिग के नाम पर खोला जा सकता है। इस स्कीम में निवेश करने पर टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है। इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स यह फायदा मिलता है। एनएससी को केवल व्यस्क अपने लिए, नाबालिग के नाम पर भी निवेश किया जा सकता है।