भारतीय बाजार में सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली कारों की भारी मांग रहती हैं। वाहन निर्माता कंपनियां भी इस कैटगिरी के वाहनों पर खासा ध्यान देती हैं। कंपनियां ऐसी कारों को बाजार में उतारती हैं जिनके जरिए ज्यादा से ज्यादा माइलेज ग्राहकों को मिल सके। ऐसी कार जो कि ग्राहक की जेब पर खरीदने से लेकर चलाने तक कम से कम असर डाले। भारतीय बाजार में एंट्री लेवल सेगमेंट में तीन लाख रुपये की रेंज में कई कार उपलब्ध हैं।
Maruti Alto: अगर तीन लाख रुपये की रेंज में बेहतर माइलेज वाली कार की बात की जाए तो मारुति अल्टो की काफी डिमांड है। इस कार की कीमत के बात करें तो शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है। हालांकि यह ऑन रोड पर 3,29,835 रुपये (नई दिल्ली) है। इस कीमत पर आप इस कार का बेस मॉडल खरीद सकते हैं। इस कार में 796सीसी का इंजन दिया गया है। ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम मिलता है।
Datsun Redi-Go: डैटसन भारतीय बाजार में कम बजट की कारों में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। कंपनी के Datsun Redi Go के बेस मॉडल यानी डी वेरिएंट पेट्रोल को आप 3 लाख 15 हजार रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) में खरीद सकते हैं। डैटसन की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक यह कार एक लीटर पेट्रोल पर 22 किलो मीटर का माइलेज मिलता है।
Renault Kwid: तीन लाख रुपये की रेंज में छोटी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो रेनॉ क्विड का बेस मॉडल खरीद सकते हैं। आप 34 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इस कार का बेस मॉडल (STD Petrol) घर ले जा सकते हैं। इसकी कुल कीमत 3.12 लाख रुपये (नई दिल्ली, ऑन रोड प्राइस) है। इस कार में 799 सीसी का इंजन लगा है जो कि 22.3 लीटर प्रति किलो मीटर की माइलेज मिलती है। वहीं इस कार में आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और सीट बेल्ट रिमाइंडरस्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर ऑफर किए जाते हैं।
