साइबर अपराध भारत समेत कई देशों में तेजी से फैल चुका है। अपराध ठगी के नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं, इनके एक प्रचलित तरीके में वायरस और मालवेयर भेजकर लोगों को ठगी का शिकार बनाना शामिल है। इसी के मद्देनजर फ्रांस के सिक्‍योरिटी रिसर्चर मैक्सिम इंग्राओ ने मैलवेयर के नए फैम‍िली को लेकर अलर्ट किया है। उन्‍होंने जानकारी दी कि ये मैलवेयर प्रीमियम सर्विस के सब्‍सक्राइब करने पर डिवाइस में प्रवेश करता है।

उन्‍होंने बताया कि Autolycos नामक मैलवेयर कम से कम 8 एंड्रायड ऐप्‍स में पाया गया है, जिसे 3 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। मैलवेयर से प्रभावित ये 8 तरह के ऐप यूजर्स को कैमरा एडिटर, कीबोर्ड थीम्‍स और वीडियो एडिटर जैसी सुविधाएं देते हैं। यह एक बार डिवाइस में एंटर करने के बाद आपकी क्रेडिशियल डाटा चुरा लेते हैं, जिसका वे गलत इस्‍तेमाल कर कसते हैं।

रिसर्चर ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि “मैलवेयर का नया परिवार मिला है, जो प्रीमियम सेवाओं की सदस्यता लेता है। जून 2021 से 8 ऐप्लिकेशन Play Store से +3M बार डाउनलोड किया गया है। यह Joker नहीं और न ही इसके जैसा है बल्कि यह Autolycos नाम का वायरस है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, Google 6 महीने पहले ही इन 8 ऐप्‍स को हटा चुका है, लेकिन इसका APK वर्जन अभी भी ऑनलाइन मिल जाएगा।

यह ब्राउजर के तहत C2 पते पर एक JSON 68.183.219.190/pER/y एड्रेस हासिल करता है। इसके बाद यह यूआरएल को निष्‍पादित करता है। फिर धीरे-धीरे डिवाइस में प्रवेश बना लेता है। शोधकर्ता ने यह भी कहा कि इन अनुप्रयोगों को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन अभियानों के माध्यम से सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रचारित किया जाता है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि एप्लिकेशन को बढ़ावा देने के लिए, जालसाज कई फेसबुक पेज बनाते हैं और फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन चलाते हैं। उदाहरण के लिए, रेजर कीबोर्ड और थीम मैलवेयर के लिए 74 विज्ञापन अभियान थे।

Maxime Ingrao के बताए 8 मैलवेयर ऐप लिस्‍ट

  • व्लॉग स्‍टार वीडिया एडिटर (com.vlog.star.video.editor, 1 मिलियन डाउनलोड)
  • क्रिएटिव 3D लांचर (app.launcher.creative3d, 1 डाउनलोड)
  • फनी कैमरा (com.okcamera.funny, 500,000+ डाउनलोड)
  • वाउ ब्‍यूटी कैमरा (com.wowbeauty.camera, 100,000 डाउनलोड)
  • जीआईएफ इमोजी कीबोर्ड (com.gif.emoji.keyboard, 100,000 डाउनलोड)
  • रैजर कीबोर्ड & थीम (com.razer.keyboards, 10,000 डाउनलोड, यह गेमिंग व टेक कंपनी Razer से संबंधित नहीं है)
  • फ्रीग्‍लो कैमरा 1.0.0 (com.glow.camera.open, 5,000 डाउनलोड)
  • कोको कैमरा v1.1 (com.toomore.cool.camera, 1,000 डाउनलोड)