आधार से वोटर आईडी कार्ड से लिंक (Aadhaar Voter ID Card link) करने का अभियान शुरू किया जा रहा है। ऐसे में अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card Usage) के नहीं होने से कई जरूरी काम प्रभावित हो सकते हैं। इसका इस्तेमाल पहचान पत्र से लेकर एड्रेस और अन्य चीजों के लिए उपयोग किया जाता है।
वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ज्यादातर लोग राशन कार्ड का ही इस्तेमाल करते हैं। हालाकि अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो भी आप वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए कुछ अन्य दस्तावेजों का उपयोग कर सकते हैं।
वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज
वोटर आईडी बनवाने के लिए आपके पास बैंक, किसान, पोस्ट ऑफिस का पासबुक होना चाहिए। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस, इंडियन पासपोर्ट, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल्ड या असेसमेंट ऑर्डर, लेटेस्ट रेंटल एग्रीमेंट, वाटर-टेलीफोन- इलेक्ट्रिक या गैस कनेक्शन बिल भी उपयोग कर सकते हैं। वहीं आप डाक विभाग में जमा किए गए कागजातों का भी उपयोग वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए कर सकते हैं।
वोटर आईडी कार्ड के लिए घर बैठे कैसे करें अप्लाई
- ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले Election Commission of India की वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद “अप्लाई ऑनलाइन फार रजिस्टर्ड ऑफ न्यू वोटर” पर जाएं।
- अब अपनी पूरी जानकारी दर्ज करें, साथ ही मांगे गए डाक्यूमेंट को भी अपलोड करें।
- अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप उपरोक्त बताए गए दस्तावेजों का चयन कर सकते हैं।
- अब सबमिट कर दें।
- सबमिट हो जाने के बाद आपके ईमेल पर लिंक प्रोवाइट कराया जाएगा, जहां से आप अपने वोटर आईडी कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं। वहीं एक महीने के बाद वोटर आईडी कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
वोटर आईडी के लिए कौन है योग्य
अगर आप एक भारतीय नागरिक हैं तो आप वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही आवेदक के पास स्थाई पता या आवासीय पता होना चाहिए। वहीं आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।