लालू प्रसाद यादव के घर में शहनाई बजी है। उनके सबसे छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव ने गुरुवार 9 दिसंबर को शादी रचा ली। तेजस्वी यादव की शादी दिल्ली में उनकी बहन मीसा भारती के फार्म हाउस पर संपन्न हुई। इस शादी में परिवार के लोग और खास रिश्तेदार और अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिपंल यादव के साथ मौजूद रहे। तेजस्वी यादव की पत्नी का नाम एलेक्सिस उर्फ राशेल है। एलेक्सिस और तेजस्वी 6 साल से एक दूसरे को जानते थे। तेजस्वी शादी में गोल्डन शेरवानी में दिखे तो वहीं उनकी पत्नी राशेल लाल लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं। आइए जानते हैं तेजस्वी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियों के बारे में…

तेजस्वी के पास है करोड़ो की संपत्ति – तेजस्वी यादव ने 2020 बिहार विधानसभा में दूसरी बार चुनाव लड़ा। जिसमें उन्होंने राघोपुर से जीत दर्ज की। चुनाव आयोग में दिए गए अपने हलफनामे में उन्होंने जिक्र किया था की, उनके पास 5.88 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जबकि उनके बड़े भाई तेजप्रताप के पास उनके मुकाबले सिर्फ 2.83 करोड़ रुपये की संपत्ति है। तेजस्वी भले ही अमीर हों, लेकिन उनके नाम एक भी गाड़ी नहीं है। जबकि, तेजप्रताप के पास एक 15.46 लाख की सीबीआर 1000 आरआर और 29.43 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू है।

तेजस्वी ने 2019-20 में दिया इतना इनकम टैक्स तेजस्वी यादव ने फाइनेंशियल ईयर 2019-20 में केवल 2.89 लाख रुपये का इनकम टैक्स दिया था। जबकि 2015-16 में उन्होंने सबसे ज्यादा 39.80 लाख रुपये का टैक्स दिया था। वहीं इसके बाद लगातार उनका टैक्स कम होता चला गया। जबकि उनकी संपत्ति बढ़ती जा रही है।

तेजस्वी के पास है इतने लाख रुपये कैश – 2020 में दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास 31 लाख 79 हजार 122 रुपये अकाउंट में जमा हैं। जबकि उनके पास एक लाख 20 हजार रुपये की नगदी थी। वहीं उन्होंने अपने हलफनामे में बताया था कि, उनके पास 17 हजार रुपये की लायबिलिटी है।

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने रचाई शादी, सुनहरी शेरवानी में सजे लालू के लाल, अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

बड़े भाई से ज्यादा तेजस्वी पर केस दर्ज – चुनावी हलफनामे के अनुसार लालू के छोटे बेटे पर क्रिमिनल केस बड़े भाई तेजप्रताप से ज्यादा दर्ज हैं। तेजस्वी पर मनी लॉन्ड्रिंग, आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी जैसे 7 क्रिमिनल केस दर्ज हैं। क्रिमिनल केस के अलावा तेजस्वी के ऊपर 4 सिविल केस भी चल रहे हैं।