भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार की मांग में बीते कुछ समय में तेजी देखने को मिली है। कार निर्माता कंपनियां भी इस सेगमेंट पर खासा ध्यान देने लगी हैं। कंपनियों को भी इस बात का आभास हो गया है कि आने वाला दौर इलेक्ट्रिक वाहनों का है।

वे लोग दो कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से तंग आ चुके हैं इलेक्ट्रिक व्हीक्ल की तरफ रुख कर रहे हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना चुके हैं और आपका बजट 10 से 15 लाख रुपये है तो आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि इस रेंज में कौन सी इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध है।

Tata Tigor EV: इस कार की शुरुआती कीमत महज 9.44 लाख रुपये तय की है, जो कि इसे देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाता है। इसके कुल 3 वैरिएंट्स हैं, जिसमें XE+, XM+ और XT+ शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि नई Tata Tigor इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में 213 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी। इसमें आपको दो ड्राइविंग मोड्स (ड्राइव, स्पोर्ट) मिलेंगे। फास्ट चार्जिंग सिस्टम से महज 2 घंटे में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

Tata Nexon: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी में से एक टाटा मोटर्स भी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा नेक्सन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट बेचती है। इस कार की खासियत यह है कि सिंगल चार्ज पर 312 किलो मीटर की रेंज देती है। इस कार की कुल कीमत 14,66,067 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।

कार में आपको आईएसओफिक्स एंकरेज, चाइल्ड सेफ्टी डोर लॉक्स और ई-ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) मिलेगा। मिलता है। कार में 30.2 kWh li-ion बैटरी दी गई है जो कि 60 मिनट के भीतर 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। इसमें आपको 7-इंच की टीएफटी ड्राइवर इनफार्मेशन डिस्प्ले, रियर एसी वेंट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलेगा।