अगर आपका बजट 4 से 5 लाख रुपये के बीच है तो आप मारुति सुजुकी के ‘True Value’ स्टोर के जरिए पुरानी कार खरीद सकते हैं। आपको एक साल की वारंटी और तीन फ्री सर्विस के साथ आसानी से कार मिल जाएगी।
मारुति इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी ही पुरानी कारों की सेल करती है। आप चाहे तो घर बैठे ही ‘True Value’ की वेबसाइट पर विजिट कर इन स्टोर पर मौजूद कारों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
1. Swift Dzire VXI: कंपनी 2016 मॉडल की Swift Dzire VXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 4,75,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 1,25,260 किलोमीटर चल चुकी है।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
2. Swift Dzire VXI: कंपनी 2016 मॉडल की Swift Dzire VXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 4,90,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 65,020 किलोमीटर चल चुकी है।
3. Swift Dzire LXI: कंपनी 2016 मॉडल की Swift Dzire LXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 4,60,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 24,743 किलोमीटर चल चुकी है।
नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।