State Bank of India’s SMS Alerts Service: ऑनलाइन ठगी और जालसाजी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एसएमएस अलर्ट सर्विस जरूरी और काम का टूल बन चुकी है। ये न सिर्फ फ्रॉड का शिकार होने से बचाती है, बल्कि समय-समय पर यूजर को खासे से जुड़ी हर ताजा अपडेट से वाकिफ रखती है। अगर आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में है, तब यह काम बैंक शाखा के बजाय घर बैठे चंद क्लिक्स (ऑनलाइन) पर भी किया जा सकता है। हालांकि, इस सेवा का लाभ पाने से पहले यूजर का मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर होना बेहद जरूरी है।

एसबीआई एसएमएस अलर्ट सेवा के जरिए यूजर अपने बैंक खाते से जुड़ी हर जानकारी से अपडेट रहता है। फिर चाहे खाते में कम बैलेंस होने का नोटिफिकेशन हो या फिर चीज के पेमेंट या खाते में पैसे आने का अलर्ट मैसेज।

एसबीआई खाते में इसके अलावा कुछ और अलर्ट्स भी सेट किए जा सकते हैं, जो कि इस प्रकार हैं: होल्ड ऑन अकाउंट बैलेंस, प्वॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) ट्रांजेक्शन अलर्ट, चेक स्टॉप अलर्ट, चेक डिसऑनर अलर्ट (इनवर्ड और आउटवर्ड क्लियरिंग के लिए), चेक बुक इश्यू अलर्ट, क्रेडिट थ्रेसहोल्ड लिमिट अलर्ट।

ऑनलाइन कैसे करें रजिस्टर?: सबसे पहले एसबीआई ऑनलाइन (इंटरनेट बैंकिंग) पर जाएं। फिर वहां रिक्वेस्ट टैब में ‘एसएमएस अलर्ट्स’ लिंक पर क्लिक करें। वहां सूची में सेविंग्स/करेंट/ओडी अकाउंट जैसे ऑप्शंस मिलेंगे। इनमें से वह खाता चुनें, जिस पर एसएमएस अलर्ट की सेवा चाहते हों। अब ‘ओके’ बटन दबाएं। एक बार यह सेवा एक्टिवेट होने के बाद आप एसएमएस अलर्ट्स की सेंटिंग्स पर जाकर कुछ चीजें सेट कर सकेंगे।

डिसेबल करने का भी होता है विकल्पः किसी भी वक्त इन अलर्ट्स को डिसेबल (निष्क्रिय) भी किया जा सकेगा। ऐसा करने के लिए एसएमएस अलर्ट्स रजिस्ट्रेशन या फिर अपडेशन पेज पर जाएं और संबंधित खाता चुनने के बाद डिसबेल वाले हाइपरलिंक पर क्लिक कर दें। अगले पन्ने पर दोबारा पूछा जाएगा कि क्या एसएमएस अलर्ट्स बंद करना चाहते हैं, तब ओके कर दें।