बच्चों के लिए पैसे बचाना चाहते हैं। पर ये बचत कैसे होगी, यह समझ नहीं आ रहा? ऐसे में आप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में बच्चों वाले अकाउंट्स (सेविंग्स अकाउंट्स फॉर माइनर्स) खुलवा सकते हैं। एसबीआई में दो शानदार खाते हैं, जिसमें एक का नाम- पहला कदम है, जबकि दूसरा खाता पहली उड़ान नाम से जाना जाता है। खास बात है कि इन खातों को खुलवाने पर पर्सनलाइज्ड एटीएम भी मिलता है, जिस पर खाताधारक बच्चे का फोटो भी छपा होगा। बैंक इसके साथ ही चेकबुक, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सरीखी सुविधाएं भी देता है। आइए जानते हैं, इन दोनों खातों से जुड़े नियम और शर्तें।

1-पहला कदमः यह खाता किसी भी उम्र के बच्चे के लिए खोला जा सकता है। पर यह उसके अभिभावक के साथ ज्वॉइंट सेविंग्स बैंक अकाउंट के रूप में खुलेगा। यानी इसे बच्चा और उनके अभिभावक मिलकर या फिर सिर्फ अभिभावक चला सकते हैं। अच्छी बात है कि इसमें न्यूनतम बैलेंस (मासिक) रखने का झंझट नहीं है। यानी खाते में एक भी रुपए न होने पर बैंक उसके लिए किसी प्रकार का शुल्क या आर्थिक दंड नहीं लगाएगा, जबकि खाते में अधिकतम 10 लाख रुपए रखे जा सकेंगे। बच्चे की फोटो वाले एटीएम-डेबिट कार्ड से एक बार में अधिकतम पांच हजार रुपए निकाले (विथड्रॉल/पीओएस) जा सकेंगे, जबकि मोबाइल बैंकिंग से एक दिन में अधिकतम दो हजार रुपए का ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा। एटीएम कार्ड पर बच्चे व अभिभावक के नाम होंगे।

2-पहली उड़ानः 10 साल से अधिक के बच्चों का यह खाता खुलेगा, जो कि ठीक से अपना हस्ताक्षर करना जानते हों। यह खाता बच्चे के नाम पर ही खुलेगा। चूंकि यह सिंगल ऑपरेशन मोड वाला खाता है, जिसे एक ही व्यक्ति चला पाएगा। इसमें भी मंथली एवरेज बैलेंस रखने को लेकर कोई नियम नहीं है, जबकि 10 लाख रुपए अधिकतम रकम के रूप में खाते में रखे जा सकेंगे। एटीएम कार्ड पर बच्चे के फोटो के साथ सिर्फ उसी का नाम होगा, जिससे एक बार में अधिकतम पांच हजार रुपए का ट्रांजैक्शन हो सकेगा। वहीं, मोबाइल बैंकिंग के जरिए अधिकतम दो हजार रुपए का बिल पेमेंट, टॉप अप व आईएमपीएस किया जा सकेगा। एटीएम कार्ड से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करिए

KYC के लिए क्या है जरूरीः बच्चे की जन्मतिथि का प्रमाण-पत्र, बच्चे का आधार कार्ड, अभिभावक का आधार कार्ड व पैन कार्ड/फॉर्म 60 और बच्चे का एक ताजा फोटो।

खातों में ये फीचर्स भी मिलेंगेः बचत खातों की तरह इन खातों में भी दैनिक बैलेंस पर ब्याज जुड़ेगा। बिना अकाउंट नंबर बदले शाखा बदली जा सकेगी। नॉमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। दोनों खाते में खास पासबुक मिलेंगी, जिनके लिए किसी प्रकार शुल्क नहीं लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।