भारत में पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ गई है। लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं, यही कारण है कि टू व्हीलर कंपनियां भी इस ओर तेजी से कदम बढ़ा रही हैं। इसी बीच में पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी सिंपल एनर्जी ने घोषणा की है कि उसने सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 30,000 से अधिक प्री बुकिंग कर ली है। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग करना चाहते हैं तो कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट (simpleenergy.in) पर 1,947 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं।
simpleenergy कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन सिंगल चार्ज में 236 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। कंपनी का यह पहला उत्पाद है, जो 15 अगस्त को 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने जानकारी दी है कि वर्तमान स्कूटर का प्रोडक्शन तेजी से तैयार किया जा रहा है और इलेक्ट्रिक स्कूटर के इस साल के अंत तक उत्पादन में आने की उम्मीद है, साथ ही डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी।
कंपनी के सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा कि “लॉन्च के दिन से हमें जो प्यार मिल रहा है, उससे हम बेहद उत्साहित हैं। हम दर्शकों के आभारी हैं क्योंकि वे उत्पाद में विश्वास करते हैं और एक घरेलू कंपनी को समर्थन दिया है।” सिंपल वन 4.8 kWh बैटरी पैक के साथ आता है। इसका वजन 7 किलोग्राम है, यह स्कूटर इको मोड में 203 किमी और ‘आदर्श’ परिस्थितियों में 236 किमी की वास्तविक रेंज का देने वादा करती है। इसकी स्पीड की बात करें तो 0-50 किमी/घंटा 3.6 सेकंड में कंपनी दावा करती है।
यह भी पढ़ें: अजन्मे बच्चे को भी मिलेगा बीमा कवर, जानिए क्या होगा फायदा
यह चार नए रंग नम्मा रेड, एज़ूर ब्लू, ग्रेस व्हाइट, और ब्रेज़ेन ब्लैक में पेश की गई है। स्कूटर में पोर्टेबल बैटरी के साथ एक मिड-ड्राइव मोटर है और चलते-फिरते नेविगेशन के साथ टीएफटी टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन जैसी स्मार्ट सुविधाएं दी गई हैं। ब्लूटूथ और 4 जी कनेक्टिविटी, जियो-फेंसिंग, ओटीए अपडेट, रिमोट टेलीमेट्री, टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), वाहन ट्रैकिंग, वेकेशन मोड और सिस्टम आपको निकटतम फास्ट चार्जर स्थान भी दिया गया है।
कंपनी का कहना है कि 13 राज्यों में सिंपल एनर्जी के पास 120 विक्रेताओं के साथ-साथ 70+ आपूर्तिकर्ता हैं और इसकी उद्योग 4.0 फैक्ट्री में 10 लाख इकाइयों की क्षमता है। आने वाले तीन से चार महीनों में उसका लक्ष्य 300+ चार्जिंग स्टेशन बनाने का है।