देश में एक अक्टूबर से कई सेवाओं के नियमों में तब्दीली होने जा रही है। बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट और जीएसटी समेत कई चीजों में अहम बदलाव होने जा रहे हैं। सरकार पुराने नियमों में बदलाव करके नए नियम लागू किए हैं। इस दौरान ट्रैफिक नियमों के साथ-साथ केंद्र सरकार ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में भी बदलाव करने जा रही है, जिसके बाद आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट करा सकते हैं। आपको हम क्रमवार तरीके से बताने जा रहे हैं कि कौन-कौन से महत्वपूर्ण सेवाओं में नए नियम लागू होने जा रहे हैं-
माइक्रोचिप वाले DL: नए नियम के मुताबिक अब ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का रंग एक समान हो जाएगा। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और आरसी में माइक्रोचिप के अलावा क्यूआर कोड दिए जाएंगे।
होटल पर घटेगा जीएसटी: नए नियम के तहत होटलों पर लगने वाले जीएसटी में भी बदलाव हो जाएगा। 7500 रुपये तक के किराए वाले कमरों पर जीएसटी 12% हो जाएगा और एक हजार रुपये तक टैक्स नहीं वसूला जाएगा। इसके अलावा कॉरपोरेट टैक्स भी 30 फीसदी से घटकर 22 फीसदी हो जाएगा। वहीं, 13 सीटर पेट्रोल-डीजल वाहनों पर सेस घट जाएगा।
पेट्रोल-डीजल पर कैशबैक नहीं: पहले क्रेडिट पर कई तरह के ऑफर होते थे, जिनमें पेट्रोल-डीजल पर कैशबैक मिलता था। लेकिन, अब एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल और डीजल पर अब 0.75% कैशबैक नहीं मिलेगा।
पेंशन पॉलिसी में बदलाव: पेंशन पॉलिसी में भी बदलाव किए जा चुके हैं, जो एक अक्टूबर से प्रभावी हो जाएंगे। 7 साल सर्विस पूरी करने वाले कर्मचारी की मौत होने पर परिजनों को बढ़ी हुई पेंशन दी जाएगी।
सिंगल यूज प्लास्टिक बैन: पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी मुहिमों में से एक सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी बैन लगा दिया जाएगा और यह एक अक्टूबर से प्रभावी माना जाएगा। पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से सरकार इसे बड़ा कदम मान रही है और लोगों से सहयोग की अपील कर रही है।
एसबीआई का नया नियम: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के नए नियम के मुताबिक मासिक मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर जुर्माने में 80 फीसदी तक की कमी आएगी। एसबीआई मेट्रो शहर के ग्राहकों को 10 फ्री ट्रांजेक्शन और अन्य शहरों के लिए 12 फ्री-ट्रांजेक्शन देगा।