वाहन निर्माता कंपनियों ने साल की शुरुआत में ही अपने पैसेंजर वाहनों के दाम में बढ़ोत्तरी कर दी। इस बढ़ोत्तरी के बाद ऐसे लोगों को निराशा हाथ लगी है जो कि नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे। ज्यादात्तर खरीदार अपना एक तय बजट लेकर चलते हैं और उसी के मुताबिक कार खरीदते हैं।
कार की बढ़ती कीमतों के बीच अगर आप नई कार लेने में असमर्थ हैं तो पुरानी कार खरीद सकते हैं। पुरानी कार खरीदकर एक ग्राहक अपने लाखों रुपये की तो बचत करता ही है साथ ही साथ अपनी जरुरत को भी पूरी करता है। इसके साथ ही पुरानी कार खरीदना ऐसे लोगों के लिए भी फायदेमंद माना गया है जो कि कार चलाना सीख रहे हैं या सीखना चाहते हैं।
पुरानी कार लेने से पहले लोगों के मन में असमंजस की स्थिति होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार में कई तरह के विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए पुरानी कार खरीदी जा सकती है। अगर आप भी ऐसे ही असमंजस में हैं तो ग्राहकों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए मारूति सुजुकी भी सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचती है।
कंपनी अपने True Value स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी गाड़ियों को बेचती है। True Value वेबसाइट पर भी कार की जानकारियां दी जाती हैं। कंपनी ने पुराने कारों को बेचने के लिए ट्रू वैल्यू डीलरशिप की शुरूआत 2001 में की थी। मारुति के मुताबिक ट्रू वैल्यू के जरिए बीते 19 सालों में 40 लाख पुरानी कारों को बेचा जा चुका है।
Baleno 1.2 DELTA: कंपनी 2018 मॉडल की Baleno 1.2 DELTA सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 5,70,333 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 62,118 किलोमीटर चल चुकी है।
Baleno 1.2 DELTA: कंपनी 2018 मॉडल की Baleno 1.2 DELTA सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 5,80,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 24,358 किलोमीटर चल चुकी है।
Baleno 1.3 ALPHA: कंपनी 2018 मॉडल की Baleno 1.3 ALPHA सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 5,00,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 19,742 किलोमीटर चल चुकी है।
नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।