सेकेंड हैंड कार खरीदना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। वे लोग जिनका बजट कम है और नई कार खरीदने में असमर्थ हैं उनके लिए पुरानी कार में निवेश सबसे बेहतर माना जाता है। इसके जरिए लाखों रुपये की बचत तो होती ही है साथ ही जरुरत भी पूरी हो जाती है।
हालांकि पुरानी कार खरीदने से पहले लोगों के मन में यह सवाल होता है कि आखिरकार कहां से पुरानी कार खरीदें? ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार में कई तरह के विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए पुरानी कार खरीदी जा सकती है। वहीं क्या आपको पता है देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी भी सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचती है। कंपनी अपने True Value स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी गाड़ियों को बेचती है। ये हैं कुछ विकल्प:-
Alto LXI: कंपनी 2010 मॉडल की Alto LXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 1,75,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 26,610 किलोमीटर चल चुकी है।
Alto LXI: कंपनी 2009 मॉडल की Alto LXI सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 1,55,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 87,756 किलोमीटर चल चुकी है।
Alto LXI: कंपनी 2008 मॉडल की Alto LXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 1,06,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 53,788 किलोमीटर चल चुकी है।
नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।