Post Office National Savings Recurring Deposit Account: पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना काफी फायदेमंद माना जाता है। अगर आप अपनी मेहनत की मोटी और गाढ़ी कमाई को निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉटिज अकाउंट (National Savings Recurring Deposit Account)स्कीम को चुन सकते हैं।
इस स्कीम के तहत आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा कर मोटी रकम हासिल कर सकते हैं। रेकरिंग डिपॉजिट निवेशकों के बीच सेविंग का पॉपुलर तरीका है। इसे फिक्स्ड डिपॉजिट और लॉन्ग टर्म निवेश की पोस्ट ऑफिस स्कीमों का अच्छा विकल्प माना जाता है।
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं। इन शर्तों को पूरान करने के बाद ही आरडी खाता खुलवाया जा सकता है। 100 रुपए का निवेश कर इस स्कीम का लाभ लिया जा सकता है।
अक्सर देखा गया है कि लोग रोज 50, 100 रुपये बचाने की विचारधारा को तरजीह नहीं देते लेकिन असल में रोज की यह छोटी बचत ही आपको भविष्य में मोटा फायदा पहुंचाती है। वहीं अगर आप 10 हजार रुपए महीने का निवेश करते हैं तो 10 साल बाद आपको 16.28 लाख रुपए मैच्योरिटी पर मिल सकते हैं।
यानी इस अवधि के बाद आप लखपति बन सकते हैं। इस स्कीम में मौजूदा समय में 5.8 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है। स्कीम में तय ब्याज के तहत रिटर्न दिया जाता है। यह एकाउंट 18 साल के कम उम्र के लोगों के नाम पर भी खोला जा सकता है। इसकी मेच्योरिटी 5 साल की है, लेकिन आप आवेदन देकर इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं।