देश की सबसे विश्वसनीय और पुरानी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम पर देश के लाखों लोगों का भरोसा है। इस भरोसे की बसेस बड़ी वजह है कि, एलआईसी समय-समय पर लोगों की जरूरत के हिसाब से लोगों के बेहतर भविष्य के लिए बीमा पॉलिसी पेश करती रही है। इस पॉलिसी में एलआईसी ने कम आय वर्ग और ज्यादा आय वर्ग के लोगों के हिसाब से बाटा गया है। यहां आपको हम आज कम आय वर्ग के लोगों के लिए पेश की गई भाग्य लक्ष्मी योजना के बारे में बताने जा रहे है। जिसमें आपको अच्छा रिटर्न मिलता है।

LIC भाग्य लक्ष्मी योजना – एलआईसी की भाग्य लक्ष्मी योजना बेहद खास योजना है जो कम आय वर्ग के लोगों के लिए मददगार सबित होती है। इस बीमा पॉलिसी में आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लोग सीमति अवधि में कम पैसों में अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते है एलआईसी की भाग्य लक्ष्मी योजना के बारे में..

पॉलिसी लेने से पहले मेडिकल टेस्ट जरूरी – एलआईसी की भाग्य लक्ष्मी योजना में पॉलिसी लेने से पहले बीमाधारक को मेडिकल टेस्ट करना होता है। अगर आप बिना मेडिकल टेस्ट के बीमा पॉलिसी लेने की कोशिश करेंगे तो आपको ये पॉलिसी नहीं मिलेगी। आपको बता दें एलआईसी की भाग्य लक्ष्मी पॉलिसी में 110 फीसदी रिटर्न मिलता है जो कि, मैच्योरिटी के समय मिलता है।

ये लोग लें सकते हैं बीमा पॉलिसी – एलआईसी की भाग्य लक्ष्मी पॉलिसी में कम से कम 19 साल और अधिकतम 55 साल की उम्र के लोग निवेश कर सकते है। यह बीमा पॉलिसी कम से कम 5 साल और ज्यादा से ज्यादा 13 साल के लिए कराई जा सकती है। यह पॉलिसी बीमाधारक को प्रीमियम पेमेंट से दो साल ज्यादा तक कवर करती है।

यह भी पढ़ें: इस सरकारी बैंक ने एटीएम से कैश निकालने का नियम बदला, OTP के बिना नहीं होगा प्रोसेस पूरा, जानिए डिटेल्स

मैच्योरिटी पर मिलेगा इतना रिटर्न – एलआई की भाग्य लक्ष्मी पॉलिसी में कम से कम 20,000 रुपये का रिटर्न मिलेगा। वहीं इसमें ज्यादा से ज्यादा 50,000 रुपये का रिटर्न मिलेगा। इस पॉलिसी में बीमा धारक को करीब 110 प्रतिशत का रिर्न मिलेगा। अगर कोई बीमाधारक 1 साल के अंदर आत्महत्या कर लेता है तो उसे इस बीमे का लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन, ऐसी घटना 1 साल के बाद होती है तो बीमाधारक के नॉमिनी को पूरे पैसे मिल जाएंगे। एलआईसी की इस पॉलिसी में आपको लोन लेने की सुविधा नहीं मिलती।