बड़े अमाउंट को सुरक्षा देने के लिए पॉजिटिव पे सिस्‍टम की शुरुआत की गई है। बैंक द्वारा हाई प्राइज वाले चेक का भुगतान करने के लिए दोबारा पुष्टि की आवश्‍यकता होती है। चेक जारीकर्ता इलेक्ट्रॉनिक चैनलों जैसे एसएमएस, मोबाइल ऐप, ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम, आदि के माध्यम से चेक के कुछ न्यूनतम विवरण को क्रॉस चेक कर चेक का भुगतान करते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक अगर इस सर्विस का लाभ लेना चाहते हैं तो पहले उन्‍हें अपने नजदीकी ब्रांच जाना होगा और वहां एक फॉर्मेट में आवेदन जमा करना होगा। इसके बाद उनका रजिस्‍ट्रेशन हो जाएगा और हाई प्राइज वाले चेक का भुगतान पॉजिटिव पे सिस्‍टम से किया जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक मोबाइल बैंकिंग (योनोलाइट), रिटेल इंटरनेट बैंकिंग (आरआईएनबी), कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग (सीआईएनबी) और योनो (मोबाइल ऐप) आदि से भी रजिस्‍ट्रेशन करके लाभ उठा सकते हैं।

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, रजिस्‍ट्रेशन के लिए लोगों को लेवल लिमिट सेट करना होता है। वर्तमान में सभी बैंक 5 लाख रुपए और उससे अधिक के बचत बैंक खाते के चेक और अन्य सभी प्रकार के खाता (चालू खाता/नकद क्रेडिट/ओवरड्राफ्ट) 10 लाख रुपए और उससे अधिक के चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्‍टम अनिवार्य है।

एसबीआई योनो ऐप के माध्यम से एसबीआई पॉजिटिव पे ऑनलाइन कैसे जमा करें?

  • एसबीआई योनो लाइट ऐप खोलें और लॉग इन करें।
  • अब आगे बढ़ते हुए सर्विस विकल्‍प में जाएं और पॉजिटिव पे सिस्‍टम पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “चेक लॉजमेंट डिटेल” पर क्लिक करें और अपना खाता संख्या दर्ज करें।
  • अब चेक नंबर, लिखत का प्रकार, चेक जारी करने की तिथि, चेक राशि दर्ज करें और अन्‍य डिटेल जमा कर दें।

ऑनलाइन के माध्यम से एसबीआई में पॉजिटिव पे कैसे जमा करें?

  • एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉग इन करें और चेक बुक सेवाओं पर क्लिक करें।
  • पॉजिटिव पे पर क्लिक करें और अपना खाता नंबर चुनें।
  • इसके बाद आप चेक नंबर, टाइप, राशि, चेक की तारीख और भुगतान पाने वाले का नाम दर्ज करें और सबमिट कर दें।