देश में फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आए दिन लोगों से धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है, वहीं अगर आप बैंक के कस्टमर हैं तो आपको विशेष सतर्कता रखनी चाहिए। क्योंकि साइबर अपराधी अक्सर लोगों को केवाईसी और अन्य बैंक संबंधी काम करने के बहाने ठगी का शिकार बनाते हैं।
बैंक लोगों को अक्सर फ्रॉड से बचने के लिए एसएमएस, सोशल साइट और फिर अन्य माध्यम से जानकारी देते हैं। साथ ही अपनी बैंक डिटेल किसी के साथ शेयर नहीं करने की सलाह भी देते हैं। अगर आप SBI के कस्टमर है तो बता दें कि, बैंक अपने ग्राहकों को SMS भेजकर अलर्ट कर रहा है।
बैंक की ओर से जानकारी दी जा रही है कि अगर आपके फोन पर भी कोई KYC अपडेट करने का एसएमएस, डेबिट कार्ड ब्लाक का एसएमएस, किसी लिंक पर क्लिक करने या फिर कोई ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है तो ऐसे एसएमएस पर विश्वास न करें। क्योंकि आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है।
SBI के असली और फर्जी SMS की पहचान
बैंक ने बताया है कि अगर आपके पास SBI की ओर से कोई मैसेज आता है तो आप इसकी पहचान आप आसानी से कर सकते हैं। बैंक ने कहा कि SBIBNK, SBI, SBIINB, SBYONO, ATMBBI शॉर्ट कोड से ही ग्राहकों के पास महत्वपूर्ण मैसेज भेजा जाता है। ग्राहकों को ठगी से बचने के लिए सबसे पहले इन कोडों को चेक करना चाहिए।
कैसे करते हैं ठगी
ठगी करने वाले साइबर अपराधी अक्सर लोगों को ऐसे मैसेज भेजकर गुमराह करते हैं और उनसे जरूरी जानकारी चुरा लेते हैं। जैसे ही उनके पास बैंक का विवरण- ओटीपी, अकाउंट नंबर, यूपीआई पिन, सीवीवी नंबर आदि हाथ लगती है, वे या तो आपके खाते से ऑनलाइन शॉपिंग कर लेते हैं या फिर पैसा खाते से ट्रांसफर कर लेते हैं।