देश में धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर डिजिटल पेमेंट के आने के बाद साइबर फ्रॉड वाले मामलों की संख्‍या में इजाफा हुआ है। हालाकि बैंकों द्वारा साइबर फ्रॉड से बचने के लिए समय-समय पर चेतावनी जारी की जाती है और लोगों को इससे बचने के तरीके के साथ ही आगाह किया जाता है। अब स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने क्‍यूआर कोड स्‍कैन से पेमेंट को लेकर सतर्क किया है।

देश के शीर्ष ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को क्यूआर कोड स्कैन को लेकर कहा है कि किसी भी अनजान क्‍यूआर कोड पर स्‍कैन न करें। साथ ही सार्वजनिक ऋणदाता ने लोगों को यूपीआई पिन दर्ज करने के लिए भी सतर्क किया है। SBI ने एक छोटा वीडियो भी शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि कैसे अनजान QR कोड स्कैन करने से आपके बैंक से पैसे गायब भी हो सकते हैं।

एसबीआई ने ट्वीट में बताया है कि अगर कोई क्यूआर कोड कहता है कि स्कैन करें और पैसे प्राप्त करें? तो यह तरीका बिल्‍कुल गलत है। क्यूआर कोड घोटाले से सावधान रहें। स्कैन करने से पहले सोचें, अज्ञात, असत्यापित क्यूआर कोड को स्कैन न करें। साथ ही किसी भी ऐसी समस्‍या के लिए आप एसबीआई ब्रांच में जाकर जानकारी ले सकते हैं।

बता दें कि वर्तमान समय में डिजिटल भुगतान का बोलबाला हो गया है। अधिक से अधिक लोग ऑनलाइन लेन-देन की ओर बढ़ रहे हैं, उसी से संबंधित धोखाधड़ी भी बढ़ रही है। हालांकि, किसी भी ऑनलाइन लेनदेन को करते समय बेहद सतर्क रहना चाहिए। लोगों को धोखा देने के लिए क्यूआर कोड धोखेबाजों के बीच तेजी से लोकप्रिय तरीका बन गया है।