भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को बड़ा भ्रम खत्म किया है। आरबीआई ने 10 रुपए के सिक्कों को लेकर एक नया आदेश जारी किया। बैंक ने इसके जरिए स्पष्ट किया कि 14 डिजाइन में जो सिक्के उसने जारी किए थे, उनके लेन-देन को लेकर अब घबराने की जरूरत नहीं है। वे सभी असली हैं और मान्य हैं। ऐसे में दुकानों, बाजारों और बैंक तक में ये सिक्के लेने से अब कोई इन्कार नहीं कर सकेगा। 10 रुपए के सिक्कों को लेकर थोड़े दिनों पहले अफवाहें सामने आई थीं कि इनके कुछ डिजाइन नकली हैं। कहा जा रहा था कि भारी संख्या में जाली सिक्के बाजार में चलाए जा रहे हैं, जिसके बाद लोग 10 का सिक्का लेन-देने के दौरान स्वीकारने से कतराने लगे थे। बैंक ने अपने बयान में कहा, “आरबीआई 10 रुपए के सिक्के 14 डिजाइन में जारी करता है। लोगों को यह सूचित किया जाता है कि ये सभी सिक्के मान्य हैं और लेन-देन में स्वीकारें जाएंगे। सरकारी टकसाल में इन्हें तैयार किया जाता है। समय-दर-समय ये आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृति मूल्यों से जुड़ी हुई थीम्स को दर्शातें हैं।”
बकौल बैंक, “आरबीआई को पता लगा कि कुछ जगहों पर कारोबारी और लोग 10 रुपए के सिक्के इनके असली होने के संदेह के चलते नहीं स्वीकार रहे थे।” यही नहीं, बैंक जल्द ही 10 रुपए के नए नोट भी लाने वाला है। आरबीआई उन नोटों की तस्वीरें भी जारी कर चुका है, जो चॉकलेट कलर के होंगे। नए नोट महात्मा गांधी सीरीज के तहत छापे जा रहे हैं। नोट के पीछे की तरफ कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर दिखाई देगी। वहीं, पुराने 10 रुपए के नोट भी चलन में रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने 10 रुपए के तकरीबन 100 करोड़ नोट छपवा भी लिए हैं। चॉकलेट कलर से पहले गुलाबी, हरे और बैगनी/जामुनी कलर के नोट सरकार छपवा चुकी है। 10 रुपए के नोट में इससे पहले साल 2005 में बदलाव किया गया था।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का ऐलान किया था। मध्यरात्रि से 500 और 1000 रुपए के नोट चलन से बाहर कर दिए गए थे। सरकार ने तब नोटबंदी को देश के इतिहास में बड़ा आर्थिक फैसला बताया था और दावा किया था कि इससे कालेधन पर रोक लगेगी। नोटबंदी के बाद सरकार ने 2000 और 500 रुपए के नए नोट जारी किए थे, जिसके बाद से सरकार थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर नए नोट ले कर आ रही है।

