राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने राशन कार्ड और आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। इसके बाद अब राशन कार्ड धारक को अपने कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए 90 दिनों का समय मिल गया। आपको बता दें सरकार वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत देशभर के राशनकार्ड धारकों के कार्ड को आधार से लिंक करना चाहती है। जिससे राशन कार्ड के जरिए होने वाले फर्जीवाड़े को रोका जा सके।
वन नेशन वन राशन स्कीम – केंद्र सरकार ने वन नेशन वन राशन स्कीम लॉन्च की थी। इस योजना में कोई भी राशन कार्ड धारक देश के किसी भी शहर में सरकारी राशन की दुकान से राशन ले सकेगा। इसके साथ ही इस स्कीम के जरिए एक व्यक्ति एक से ज्यादा राशन कार्ड में अपना नाम दर्ज नहीं कर सकेगा। जिससे बार-बार शहर बदलने वाले लोगों को तो फायदा होगा साथ ही सरकारी राशन में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने में मदद मिलेगी।
यूपी में तीन महीने और फ्री मिलेगा राशन – केंद्र और राज्य सरकारों ने कोरोना महामारी में लोगों को राहत देने की लिए फ्री राशन स्कीम शुरू की थी। जिसे यूपी सरकार ने 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून तक के लिए कर दिया है। इसके साथ ह राशन कार्ड धारक अब 30 जून तक अपने राशन कार्ड को अधार से लिंक करा सकेंगे। आपको बता दें इससे पहले राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर थी जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2022 किया और अब इसे बढ़ाकर 30 जून 2022 कर दिया गया है।
ऑनलाइन कैसे करें लिंक
>> सबसे पहले पीडीएस की वेबसाइट पर जाएं।
>> अब अपना राशन कार्ड नंबर एंटर करें।
>> अब आधार नंबर एंटर करें।
>> अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करना है।
>> अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
>> ओटीपी एंटर करने के बाद आपका प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
ऑफलाइन भी कर सकते हैं लिंक
>> आपको अपने करीबी पीडीएस केंद्र या राशन की दुकान पर जाना है।
>> यहां अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार की फोटोकॉपी और राशन कार्ड की कॉपी साथ लेकर जानी है।
>> इसके अलावा परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जाना है।
>> इसके अलावा बैंक खाते की डिटेल्स या फिर पासबुक की फोटोकॉपी।
>> इसके अलावा सभी डॉक्युमेंट्स पीडीएस दुकान पर जमा कराएं।
>> इसके बाद बायोमेट्रिक डेटा वेरिफिकेशन होगा और आपका आधार कार्ड को राशन कार्ड लिंक हो जाएगा।