कोरोना संकट महामारी के बीच अंत्योदय अन्न योजना (AAY) का लाभ अब दिव्यांग जनों को भी मिलेगा। मोदी सरकार ने तय किया है कि दिव्यांग जनों को प्रति माह 35 किलो अनाज मुहैया करवाया जाएगा। सरकार ने अंत्योदय अन्न योजना में दिव्यांग जनों को शामिल करने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। इस बात की पुष्टि केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने एक ट्वीट के जरिए की है। उन्होंने इस ट्वीट में सभी राज्यों को इस योजना का विस्तार करने के लिए निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि ‘दिव्यांग व्यक्तियों को राशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है के संबंध में दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों को गंभीरता से लिया गया है और सभी राज्य सरकारों को आदेश दिया गया है कि सभी दिव्यांगों को अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया जाए। इसससे दिव्यांगों को 35 किलो अनाज प्रति परिवार प्रति माह मिल सकेगा।

केंद्रीय खाद्य मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा ‘अंत्योदय अन्न योजना राशनकार्ड और प्राथमिकता वाले परिवार राशनकार्ड के अंतर्गत कौन लाभार्थी होंगे इसकी जवाबदेही राज्य सरकार पर है। 2003 में अंत्योदय अन्न योजना का विस्तार किए जाने के दौरान निर्गत गाइडलाइन में इस योजना के तहत दिव्यांगजनों को भी शामिल करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।’

पासवान ने कहा ‘सभी राज्य सुनिश्चित करें कि कोई भी दिव्यांग इससे वंचित न रहे। राज्य सरकारों से यह भी आग्रह है कि दिव्यांगजनों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजन और आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो ग्राम अतिरिक्त मुफ्त अनाज वितरण का भी समुचित लाभ सुनिश्चित करें।’

बता दें कि कोरोना काल में प्रभावित देश के गरीबों को बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार ने कहा है कि इसका फायदा देश की 80 करोड़ आबादी को पहुंचेगा।